ETV Bharat / state

students protest in mungeli: मेला के बहाने एकलव्य हॉस्टल मुंगेली से 6 छात्राएं रात भर रही बाहर, वार्डन के विरोध पर हंगामा ! - students protest in mungeli

मुंगेली के एकलव्य आदिवासी ब्वॉय और गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में बवाल मचा हुआ है. यहां की हॉस्टल अधीक्षिका और हॉस्टल वार्डन पर छात्राओं और छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. 6 छात्राओं का कहना है कि वह हॉस्टल अधीक्षिका को बता कर मेला घूमने गई थीं. यह भी बताया गया था कि अगर लेट हो जाएगा तो हम प्रिंसिपल सर के घर में रुक जाएंगे. लेकिन जब हम अगले दिन आए तो हमे हॉस्टल वार्डन ने घुसने नहीं दिया. इस पूरे मामले में छात्रों ने प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों के अभिभावक ने भी हॉस्टल के वार्डन और अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

students protest against administration in Mungeli
छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:47 PM IST

छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला

मुंगेली: एकलव्य हॉस्टल की छात्रा ने बताया कि "हम महिला हॉस्टल वार्डन से परेशान हैं. उनकी आदत ठीक नहीं है. हम लोग हॉस्टल वार्डन को बता कर प्रिंसिपल के साथ मेला घूमने गए थे. हम यह भी बताकर गए थे कि हमे सामान खरीदते वक्त लेट हो जाएगा तो हम रात में वहीं रूकेंगे. हम इस बात को अपने पैरेंट्स को भी बताया है इस बात को हॉस्टल वार्डन ने मीडिया को बता दिया. हमने इस मुद्दे को लेकर एसी सर को भी फोन किए थे. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया".

एक छात्र ने बताया कि" पुरुष हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हॉस्टल वार्डन का व्यहवार ठीक नहीं है. जब भी खाने में बदलाव की बात करते हैं तो बाप की गाली देते हैं. कभी खेल में खिड़की वगैरह टूटता है तो वह हमारे पैरेंटस से पैसा लेते हैं. हॉस्टल वार्डन का बर्ताव खराब है". यही वजह है कि बालक छात्रावास के अधीक्षक अश्वनी बंजारे और बालिका छात्रावास की अधीक्षिका रीता डिंडोरे को हटाने की मांग पर सैकड़ों की तादाद में आदिवासी छात्रा धरने पर बैठ गए हैं.

बच्चों के परिजन गुलाब सिंह मंडावी ने बताया कि हॉस्टल की अधीक्षिका और ब्वॉयज हॉस्टल के वार्डन पर भी बच्चे गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दोनों का बर्ताव ठीक नहीं है. यहां खान पान ठीक नहीं है. हॉस्टल वार्डन गाली गलौज करते हैं. ये बच्चे प्रतियोगिता फेस कर यहां स्कूल मे आए हैं. अगर ये हालात सही नहीं होगा तो हम बच्चों के साथ आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे.

इस मुद्दे पर प्रिंसिपल पीडी ध्रुव ने बताया कि "हॉस्टल की अधीक्षिका और वार्डन को लेकर विद्यार्थी गुस्से में है. बच्चों को समझाया गया है कि बोर्ड परीक्षा है. लेकिन बच्चे मान नहीं रहे हैं अधीक्षिका और अधीक्षक के बर्ताव से वह परेशान हैं. दोनों को हटाने के मुद्दे पर बच्चे अड़े हुए हैं."

यह है पूरा मामला: यह पूरा मामला लोरमी के बंधवा स्थित एकलव्य विद्यालय का है. जहां जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आदिवासी छात्र हॉस्टल का घेराव कर दिए हैं. 19 फरवरी को गर्ल्स हॉस्टल की 6 छात्राएं मेला घूमने जाने की बात कहकर निकली थी, जो कि दूसरे दिन हास्टल वापिस पहुंची. छात्राओं की सारी रात बाहर रहने से हास्टल में हड़कंप मच गया. घटना के बाद दूसरे दिन सुबह हास्टल पहुंची छात्राओं को प्रवेश देने से अधीक्षिका रीता डिंडोरे ने रोक दिया, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया. इस मसले पर हॉस्टल के वॉर्डन से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें: Firing in petrol pump: बिलासपुर के जूनापारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला

मुंगेली: एकलव्य हॉस्टल की छात्रा ने बताया कि "हम महिला हॉस्टल वार्डन से परेशान हैं. उनकी आदत ठीक नहीं है. हम लोग हॉस्टल वार्डन को बता कर प्रिंसिपल के साथ मेला घूमने गए थे. हम यह भी बताकर गए थे कि हमे सामान खरीदते वक्त लेट हो जाएगा तो हम रात में वहीं रूकेंगे. हम इस बात को अपने पैरेंट्स को भी बताया है इस बात को हॉस्टल वार्डन ने मीडिया को बता दिया. हमने इस मुद्दे को लेकर एसी सर को भी फोन किए थे. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया".

एक छात्र ने बताया कि" पुरुष हॉस्टल वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हॉस्टल वार्डन का व्यहवार ठीक नहीं है. जब भी खाने में बदलाव की बात करते हैं तो बाप की गाली देते हैं. कभी खेल में खिड़की वगैरह टूटता है तो वह हमारे पैरेंटस से पैसा लेते हैं. हॉस्टल वार्डन का बर्ताव खराब है". यही वजह है कि बालक छात्रावास के अधीक्षक अश्वनी बंजारे और बालिका छात्रावास की अधीक्षिका रीता डिंडोरे को हटाने की मांग पर सैकड़ों की तादाद में आदिवासी छात्रा धरने पर बैठ गए हैं.

बच्चों के परिजन गुलाब सिंह मंडावी ने बताया कि हॉस्टल की अधीक्षिका और ब्वॉयज हॉस्टल के वार्डन पर भी बच्चे गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दोनों का बर्ताव ठीक नहीं है. यहां खान पान ठीक नहीं है. हॉस्टल वार्डन गाली गलौज करते हैं. ये बच्चे प्रतियोगिता फेस कर यहां स्कूल मे आए हैं. अगर ये हालात सही नहीं होगा तो हम बच्चों के साथ आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे.

इस मुद्दे पर प्रिंसिपल पीडी ध्रुव ने बताया कि "हॉस्टल की अधीक्षिका और वार्डन को लेकर विद्यार्थी गुस्से में है. बच्चों को समझाया गया है कि बोर्ड परीक्षा है. लेकिन बच्चे मान नहीं रहे हैं अधीक्षिका और अधीक्षक के बर्ताव से वह परेशान हैं. दोनों को हटाने के मुद्दे पर बच्चे अड़े हुए हैं."

यह है पूरा मामला: यह पूरा मामला लोरमी के बंधवा स्थित एकलव्य विद्यालय का है. जहां जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आदिवासी छात्र हॉस्टल का घेराव कर दिए हैं. 19 फरवरी को गर्ल्स हॉस्टल की 6 छात्राएं मेला घूमने जाने की बात कहकर निकली थी, जो कि दूसरे दिन हास्टल वापिस पहुंची. छात्राओं की सारी रात बाहर रहने से हास्टल में हड़कंप मच गया. घटना के बाद दूसरे दिन सुबह हास्टल पहुंची छात्राओं को प्रवेश देने से अधीक्षिका रीता डिंडोरे ने रोक दिया, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया. इस मसले पर हॉस्टल के वॉर्डन से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें: Firing in petrol pump: बिलासपुर के जूनापारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.