ETV Bharat / state

मुंगेली: बीजेपी मंडल के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

शनिवार को लोरमी में बीजेपी ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रक्षिशित किया.

Vishnudev Sai joins training camp BJP
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए विष्णुदेव साय
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:00 AM IST

मुंगेली: बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय लोरमी पहुंचे. जहां विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान विष्णुदेव साय ने बीजेपी की रीति-नीति और विचार को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. वहीं उद्बोधन के दौरान केंद्र सरकार के की ओर से लाए गए नए कृषि संशोधन कानून को किसानों और जनता के बीच पहुंचाने की बात पार्टी के कार्यकर्ताओं से कही.

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए विष्णुदेव साय

प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि ये प्रशिक्षण हमारे सिद्धांतों से परिचय कराता है. ताकि हम अपने सिद्धांतों के अनुरूप आचरण करके विकास करते हुए, समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की परंपरा बीजेपी में शुरू से चली आ रही है.

पढ़ें: नारायणपुर: अखिल भारतीय प्रशिक्षण अभियान के तहत भाजपा ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

405 मंडलों में होना था शिविर

विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी में प्रशिक्षण वर्ग चलाने की परंपरा है. जिसमे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है. ये कार्यक्रम 25 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक प्रदेश के सभी 405 मंडलों में होना था. लेकिन इसी बीच कृषि संशोधन बिल को लेकर, इसे बढ़ाकर पूरे दिसंबर महीने में कर दिया गया है.

भाजपा नेता रहे मौजूद

बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोरमी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव तोखन साहू, पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

मुंगेली: बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय लोरमी पहुंचे. जहां विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान विष्णुदेव साय ने बीजेपी की रीति-नीति और विचार को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. वहीं उद्बोधन के दौरान केंद्र सरकार के की ओर से लाए गए नए कृषि संशोधन कानून को किसानों और जनता के बीच पहुंचाने की बात पार्टी के कार्यकर्ताओं से कही.

प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए विष्णुदेव साय

प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि ये प्रशिक्षण हमारे सिद्धांतों से परिचय कराता है. ताकि हम अपने सिद्धांतों के अनुरूप आचरण करके विकास करते हुए, समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की परंपरा बीजेपी में शुरू से चली आ रही है.

पढ़ें: नारायणपुर: अखिल भारतीय प्रशिक्षण अभियान के तहत भाजपा ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

405 मंडलों में होना था शिविर

विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी में प्रशिक्षण वर्ग चलाने की परंपरा है. जिसमे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है. ये कार्यक्रम 25 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक प्रदेश के सभी 405 मंडलों में होना था. लेकिन इसी बीच कृषि संशोधन बिल को लेकर, इसे बढ़ाकर पूरे दिसंबर महीने में कर दिया गया है.

भाजपा नेता रहे मौजूद

बीजेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोरमी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव तोखन साहू, पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.