ETV Bharat / state

सर्वदलीय मंच ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - cattle smuggling

लोरमी में सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने एसडीएम नवीन कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा है और मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

sarvdaliy manch submitted memorandum to SDM
सर्वदलीय मंच ने SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:01 PM IST

मुंगेली: लोरमी क्षेत्र में इन दिनों मवेशी तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही है. जिसे लेकर लोरमी सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने एसडीएम नवीन कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा है और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लॉकडाउन खुलने के बाद मवेशी तस्करी के कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं, जिसके कारण वे धड़ल्ले से मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. हाल ही में लोरमी थाना के अंतर्गत साल्हेघोरी गांव में मवेशी की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा गया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद है.

मवेशी बाजारों में मवेशियों की खरीदी बिक्री शुरू

बता दें, लॉकडाउन के बाद आसपास के मवेशी बाजारों में मवेशियों की खरीदी बिक्री शुरू हो गई है, जहां से तस्करों ने मवेशियों की खरीदी करके बूचड़खाना भेजना शुरू कर दिया है. अक्सर देखा जाता है कि तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते से मवेशियों को बॉर्डर पार कराते हैं, जहां से मवेशियों को बड़ी गाड़ियों में भरकर बूचड़खाना ले जाया जाता है.

पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
सर्वदलीय मंच ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में यह भी मांग की है कि लोरमी नगर में घुमने वाले आवारा मवेशी के मालिकों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए. आवारा मवेशियों के कारण घातक हादसे होते रहते हैं. बता दें, दो दिन पहले लोरमी के रानीगांव में मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठे तीन मवेशियों को कुचल दिया था, जिसमें तीनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पढ़ें :-रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत

मुंगेली: लोरमी क्षेत्र में इन दिनों मवेशी तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही है. जिसे लेकर लोरमी सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने एसडीएम नवीन कुमार भगत को ज्ञापन सौंपा है और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लॉकडाउन खुलने के बाद मवेशी तस्करी के कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं, जिसके कारण वे धड़ल्ले से मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. हाल ही में लोरमी थाना के अंतर्गत साल्हेघोरी गांव में मवेशी की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा गया था, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद है.

मवेशी बाजारों में मवेशियों की खरीदी बिक्री शुरू

बता दें, लॉकडाउन के बाद आसपास के मवेशी बाजारों में मवेशियों की खरीदी बिक्री शुरू हो गई है, जहां से तस्करों ने मवेशियों की खरीदी करके बूचड़खाना भेजना शुरू कर दिया है. अक्सर देखा जाता है कि तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते से मवेशियों को बॉर्डर पार कराते हैं, जहां से मवेशियों को बड़ी गाड़ियों में भरकर बूचड़खाना ले जाया जाता है.

पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
सर्वदलीय मंच ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में यह भी मांग की है कि लोरमी नगर में घुमने वाले आवारा मवेशी के मालिकों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाए. आवारा मवेशियों के कारण घातक हादसे होते रहते हैं. बता दें, दो दिन पहले लोरमी के रानीगांव में मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठे तीन मवेशियों को कुचल दिया था, जिसमें तीनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी.

पढ़ें :-रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.