मुंगेली: जिले में धड़ल्ले से संचालित अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. छापामारी में चार वाहन जब्त हुए हैं. खनिज विभाग की इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
इन जब्त वाहनों में अवैध तरीके से रेत, ईंट और गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था, जिस पर खनिज एक्ट के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लोरमी थाना परिसर में खड़ा किया गया है.
पढ़े: बालोद: अंतिम चरण में धान खरीदी की तैयारी
बता दें कि लोरमी से बहने वाली मनियारी और आगर नदी में धड़ल्ले से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है. अवैध रेत खनन के इस खेल में कई रसूखदार और राजनीतिक लोग लगे हुए हैं. ऐसे में खनिज विभाग भी कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है. लोरमी इलाके से रोजाना लाखों रुपयों के रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है.