मुंगेली: मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली (Youth dies in road accident in Mungeli ) गई. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
ये है पूरा मामला: जिले के लोरमी इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी थाना क्षेत्र के सरई पतेरा गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर से हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि मृतक अनमोल वंशकार लोरमी के ही अखरार गांव का रहने वाला है. वह अपने किसी निजी काम से लोरमी की ओर जा रहा था. इसी दौरान सरईपतेरा शासकीय स्कूल के पास तिराहे में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार अनमोल वंशकार को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार अनमोल गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवक को एंबुलेंस की मदद से लोरमी लेकर पहुंची. चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया
यह भी पढ़ें; सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार: घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. चश्मदीदों के मुताबिक ट्रैक्टर में रेत भरा हुआ था. इलाके के लोग अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और आए दिन इसी तरह सड़क दुर्घटना होने से बेहद नाराज हैं.