ETV Bharat / state

Mungeli News: तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया, केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने में लग गया 1 घंटा

सोमवार को लोरमी में एक ट्रक बड़े हादसे का शिकार हो गया. एक तोज रफ्तार ट्रक पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद ट्रक चालक केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया. आसपास के लोगों ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को फौरन 50 बिस्तर सरकारी अस्पताल लोरमी में भर्ती कराया गया.

Road accident in mungeli
मुंगेली सड़क हादसा
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:12 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में लगातार होते सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में भी हुए एक सड़क हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना लोरमी के तहसील कार्यालय के सामने हुई है.

केबिन में फंसा रहा चालक: बताया जा रहा है कि डोंगरियां की ओर से तेज रफ्तार ट्रक लोरमी की ओर आ रहा था. इसी दौरान चालक का नियंत्रण गाड़ी से बिगड़ गया और ट्रक पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में चालक ट्रक के केबिन में ही स्टेयरिंग पर बुरी तरीके से फंस गया था. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. इस घटना में रेस्क्यू के लिए जेसीबी की भी मदद ली गई. दुर्घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है.

आसपास के लोगों ने बचाई जान: गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए 50 बिस्तर सरकारी अस्पताल लोरमी में दाखिल कराया गया है. घायल ट्रक चालक के संबंध में जानकारी मिली है कि वो कवर्धा के कुकुदुर थाना क्षेत्र के ग्राम क्षीरपानी निवासी धरमजीत साहू है. ट्रक चालक के पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोंट आई है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. ट्रक मालिक के संबंध में अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Bastar News: जगदलपुर में 2 ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, आग लगने ड्राइवर जलकर खाक

Korba News: बाइक की एक किक ने दिया बड़े हादसे को न्योता !

Raipur Railway Station: गरीब रथ एक्सप्रेस के बोगी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला


सामने आई लोरमी पुलिस की लापरवाही: इस पूरी घटना में लोरमी थाना पुलिस की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में हुए सड़क हादसे में घंटे भर बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिस जगह पर ये पूरी घटना हुई है, उसके ठीक सामने एसडीएम और तहसीलदार का कार्यालय स्थित है. जहां पर सोमवार को कार्यालयीन दिवस होने पर दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर देर से पहुंची.

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में लगातार होते सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में भी हुए एक सड़क हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना लोरमी के तहसील कार्यालय के सामने हुई है.

केबिन में फंसा रहा चालक: बताया जा रहा है कि डोंगरियां की ओर से तेज रफ्तार ट्रक लोरमी की ओर आ रहा था. इसी दौरान चालक का नियंत्रण गाड़ी से बिगड़ गया और ट्रक पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में चालक ट्रक के केबिन में ही स्टेयरिंग पर बुरी तरीके से फंस गया था. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला. इस घटना में रेस्क्यू के लिए जेसीबी की भी मदद ली गई. दुर्घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है.

आसपास के लोगों ने बचाई जान: गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए 50 बिस्तर सरकारी अस्पताल लोरमी में दाखिल कराया गया है. घायल ट्रक चालक के संबंध में जानकारी मिली है कि वो कवर्धा के कुकुदुर थाना क्षेत्र के ग्राम क्षीरपानी निवासी धरमजीत साहू है. ट्रक चालक के पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोंट आई है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. ट्रक मालिक के संबंध में अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है.

Bastar News: जगदलपुर में 2 ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, आग लगने ड्राइवर जलकर खाक

Korba News: बाइक की एक किक ने दिया बड़े हादसे को न्योता !

Raipur Railway Station: गरीब रथ एक्सप्रेस के बोगी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला


सामने आई लोरमी पुलिस की लापरवाही: इस पूरी घटना में लोरमी थाना पुलिस की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में हुए सड़क हादसे में घंटे भर बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिस जगह पर ये पूरी घटना हुई है, उसके ठीक सामने एसडीएम और तहसीलदार का कार्यालय स्थित है. जहां पर सोमवार को कार्यालयीन दिवस होने पर दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर देर से पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.