ETV Bharat / state

ऋचा जोगी जाति मामला: भाई ऋषभ साधु ने पेश किए दस्तावेज, 12 अक्टूबर को फिर से पेशी

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:52 PM IST

ऋचा जोगी के जाति मामले में सभी दस्तावेज गुरुवार शाम 5 बजे तक जिला स्तरीय छानबीन समिति के सामने पेश करना था. इस मामले में ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधु सभी दस्तावेजों के साथ जिला स्तरीय समिति के समक्ष उपस्थित हुए हैं.

richa-jogi-caste-case-brother-rishabh-sadhu-presented-documents-in-front-of-district-level-committee
ऋचा जोगी जाति मामला

मुंगेली: ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में आज (गुरुवार) जवाब प्रस्तुत करने के आखिर दिन ऋचा जोगी की तरफ से उनके भाई ऋषभ साधू जिला स्तरीय छानबीन समिति के सामने प्रस्तुत हुए. ऋषभ साधु ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के समय जमा किये हुए दस्तावेजों को समिति के सामने रखा. जिसका समिति ने जांच किया.

भाई ऋषभ साधु ने पेश किए दस्तावेज, 12 अक्टूबर को फिर से पेशी

इसके बाद 12 अक्टूबर को अन्य और दस्तावेजों के साथ समिति ने प्रस्तुत होने के लिए कहा है. मीडिया से बात करते हुए ऋषभ साधू ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिली है. वे मीडिया में खबर देखकर दस्तावेज के साथ आये हैं और उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज समिति के सामने रखा है. समिति और दस्तावेज मांग रही है, जिसके लिए मौखिक रूप से 12 तारीख को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- सम्मान तो दूर हमारे मूल अधिकार भी छीन रही है कांग्रेस सरकार: रेणु जोगी


इस पूरे मामले में सत्यापन समिति को ओर से जिला कलेक्टर ने बताया कि ऋचा जोगी ने अपने भाई को अधिकृत करके भेजा था. जिन्होंने नोटिस नहीं मिलने की बात कही और नोटिस की मांग की है. जिसपर उन्हें जिला सत्यापन समिति ने नोटिस दिया और उनके आग्रह पर 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का समय दिया गया है.

ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के मामले में मुंगेली कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा उन्हें आज जानकारी दिया गया है कि 29 सितम्बर को ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में नोटिस जारी किया गया था. जिसके संबंध में आज (गुरुवार) उनके भाई उपस्थित हुए थे. उन्होंने बताया कि जवाब देने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है और जो नोटिस है, वो उन्हें दिया जाए. समिति ने ऋचा जोगी के भाई से अधिकृत पत्र लेकर उन्हें नोटिस कॉपी दिया है. ऋषभ साधु के अनुरोध पर सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है. ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के दिये आवेदन में जो नाम पता दिया गया है, उसी पते पर नोटिस चस्पा किया गया था. अगर उसे पते पर ऋचा जोगी नहीं रहती हैं, तो इसमें समिति की कोई गलती नहीं है.

मुंगेली: ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में आज (गुरुवार) जवाब प्रस्तुत करने के आखिर दिन ऋचा जोगी की तरफ से उनके भाई ऋषभ साधू जिला स्तरीय छानबीन समिति के सामने प्रस्तुत हुए. ऋषभ साधु ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के समय जमा किये हुए दस्तावेजों को समिति के सामने रखा. जिसका समिति ने जांच किया.

भाई ऋषभ साधु ने पेश किए दस्तावेज, 12 अक्टूबर को फिर से पेशी

इसके बाद 12 अक्टूबर को अन्य और दस्तावेजों के साथ समिति ने प्रस्तुत होने के लिए कहा है. मीडिया से बात करते हुए ऋषभ साधू ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिली है. वे मीडिया में खबर देखकर दस्तावेज के साथ आये हैं और उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज समिति के सामने रखा है. समिति और दस्तावेज मांग रही है, जिसके लिए मौखिक रूप से 12 तारीख को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- सम्मान तो दूर हमारे मूल अधिकार भी छीन रही है कांग्रेस सरकार: रेणु जोगी


इस पूरे मामले में सत्यापन समिति को ओर से जिला कलेक्टर ने बताया कि ऋचा जोगी ने अपने भाई को अधिकृत करके भेजा था. जिन्होंने नोटिस नहीं मिलने की बात कही और नोटिस की मांग की है. जिसपर उन्हें जिला सत्यापन समिति ने नोटिस दिया और उनके आग्रह पर 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का समय दिया गया है.

ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के मामले में मुंगेली कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा उन्हें आज जानकारी दिया गया है कि 29 सितम्बर को ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में नोटिस जारी किया गया था. जिसके संबंध में आज (गुरुवार) उनके भाई उपस्थित हुए थे. उन्होंने बताया कि जवाब देने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है और जो नोटिस है, वो उन्हें दिया जाए. समिति ने ऋचा जोगी के भाई से अधिकृत पत्र लेकर उन्हें नोटिस कॉपी दिया है. ऋषभ साधु के अनुरोध पर सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है. ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र के दिये आवेदन में जो नाम पता दिया गया है, उसी पते पर नोटिस चस्पा किया गया था. अगर उसे पते पर ऋचा जोगी नहीं रहती हैं, तो इसमें समिति की कोई गलती नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.