ETV Bharat / state

VIDEO: मंच पर ऐसे भिड़े पुन्नूलाल और शिव डहरिया कि लोटपोट हुए CM बघेल

मुंगेली में दो धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के कद्दावर नेता एक दूसरे से सार्वजनिक मंच पर हंसी ठिठोली करते हुए एक दूसरे पर कविताओं के माध्यम से जमकर व्यंग्य कसें.

पुन्नूलाल और शिव डहेरिया में कविताओं से झड़प
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 8:34 PM IST

मुंगेली: राजनीतिक बयानबाजी के दौर में अक्सर आपने वार-पलटवार देखा होगा लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब दो दलों के कद्दावर नेता कविताओं के जरिए एक दूसरे पर तंज कसें और उसका लुत्फ भी उठाएं.

मंच पर भिड़े पुन्नूलाल और शिव डहेरिया

मुंगेली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले और वर्तमान मंत्री शिव डहरिया ने मंच पर कविताओं के जरिए एक-दूसरे पर व्यंग्य कसा तो न सिर्फ सीएम बघेल ताली बजाकर हंसने लगे बल्कि वहां मौजूद सैकड़ों लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

कविताएं पढ़ते हैं पुन्नूलाल मोहले
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने भाषणों में कविताओं के उपयोग के लिए जाने जाते हैं. अक्सर पूर्व मंत्री मोहल्ले भाषणों में अपनी खुद की बनाई हुई कविताओं को पढ़ते हैं.
यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. ऐसे में कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को भी भाषण के लिए बुलाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री मोहले ने अपने चुटीले अंदाज में पहले सीएम भूपेश बघेल के ऊपर व्यंग्य कसा.

ये रहीं मोहले की कविताएं-
"सुन ले भाई बघेल जी
तैं कैसे खेलत हस खेल जी
तोर कोई नहीं हे खेल जी
सब मा नई हस तैं फेल जी
पूरा होथे तोर खेल जी"

उसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"सब पर हे ए भारी
कोई बात नहीं हे लबारी
मंत्री सिंहदेव जी हैं हमर प्रभारी"

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"ये हैं भाई हमारे शिव डहरिया
ये मंत्री हैं शहरिया
हम तो हैं देहाती
पर इनके हैं साथी"

पूर्व मंत्री इतने में ही नहीं रुके. उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि-
"मुंगेली वालों ने किया था आस
हमारे समय हुआ था पास
आपने कर दिया शिलान्यास"
जमकर लगे ठहाके

मोहले के इतना बोलते ही पूरा सभास्थल ठहाकों से गूंज उठा. हजारों की भीड़ के साथ मंच पर बैठे सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी जमकर हंसने लगे. कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था.

मंत्री डहरिया ने मोहले को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब
अब जब मंत्री शिव डहरिया की बोलने की बारी आई तो मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. मंत्री डहरिया ने कहा कि
"15 साल रहे तयं मंत्री ख़ास
अउ कर देन शिलान्यास
पुन्नूलाल मोहले भइया मत हो तयं उदास
अब जनता के पूरा हो ही सारा आस"

मंत्री शिव डहरिया के मोहले के ही अंदाज में किये गए इस पलटवार से फिर एक बार सभास्थल में जमकर ठहाका गूंज उठा और सीएम भूपेश बघेल जमकर ताली बजाते नजर आए. शिव डहरिया के पलटवार को देखकर पुन्नूलाल मोहले भी जमकर हंसने लगे.

पूर्व मंत्री और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के सबसे दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. मोहले 4 बार सांसद और 5 बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.

मुंगेली: राजनीतिक बयानबाजी के दौर में अक्सर आपने वार-पलटवार देखा होगा लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब दो दलों के कद्दावर नेता कविताओं के जरिए एक दूसरे पर तंज कसें और उसका लुत्फ भी उठाएं.

मंच पर भिड़े पुन्नूलाल और शिव डहेरिया

मुंगेली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले और वर्तमान मंत्री शिव डहरिया ने मंच पर कविताओं के जरिए एक-दूसरे पर व्यंग्य कसा तो न सिर्फ सीएम बघेल ताली बजाकर हंसने लगे बल्कि वहां मौजूद सैकड़ों लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

कविताएं पढ़ते हैं पुन्नूलाल मोहले
छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने भाषणों में कविताओं के उपयोग के लिए जाने जाते हैं. अक्सर पूर्व मंत्री मोहल्ले भाषणों में अपनी खुद की बनाई हुई कविताओं को पढ़ते हैं.
यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. ऐसे में कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को भी भाषण के लिए बुलाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री मोहले ने अपने चुटीले अंदाज में पहले सीएम भूपेश बघेल के ऊपर व्यंग्य कसा.

ये रहीं मोहले की कविताएं-
"सुन ले भाई बघेल जी
तैं कैसे खेलत हस खेल जी
तोर कोई नहीं हे खेल जी
सब मा नई हस तैं फेल जी
पूरा होथे तोर खेल जी"

उसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"सब पर हे ए भारी
कोई बात नहीं हे लबारी
मंत्री सिंहदेव जी हैं हमर प्रभारी"

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"ये हैं भाई हमारे शिव डहरिया
ये मंत्री हैं शहरिया
हम तो हैं देहाती
पर इनके हैं साथी"

पूर्व मंत्री इतने में ही नहीं रुके. उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि-
"मुंगेली वालों ने किया था आस
हमारे समय हुआ था पास
आपने कर दिया शिलान्यास"
जमकर लगे ठहाके

मोहले के इतना बोलते ही पूरा सभास्थल ठहाकों से गूंज उठा. हजारों की भीड़ के साथ मंच पर बैठे सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी जमकर हंसने लगे. कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था.

मंत्री डहरिया ने मोहले को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब
अब जब मंत्री शिव डहरिया की बोलने की बारी आई तो मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. मंत्री डहरिया ने कहा कि
"15 साल रहे तयं मंत्री ख़ास
अउ कर देन शिलान्यास
पुन्नूलाल मोहले भइया मत हो तयं उदास
अब जनता के पूरा हो ही सारा आस"

मंत्री शिव डहरिया के मोहले के ही अंदाज में किये गए इस पलटवार से फिर एक बार सभास्थल में जमकर ठहाका गूंज उठा और सीएम भूपेश बघेल जमकर ताली बजाते नजर आए. शिव डहरिया के पलटवार को देखकर पुन्नूलाल मोहले भी जमकर हंसने लगे.

पूर्व मंत्री और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के सबसे दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. मोहले 4 बार सांसद और 5 बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.

Intro:मुंगेली- सियासत में अक्सर नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिलता है लेकिन कम ही ऐसे मौके आते हैं। जब दो धुर विरोधी पार्टी कांग्रेस और भाजपा के कद्दावर नेता एक दूसरे से सार्वजनिक मंच पर हंसी ठिठोली करते हुए एक दूसरे पर कविताओं के माध्यम से व्यंग करें. कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला मुंगेली में जहां पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सामने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले और वर्तमान मंत्री शिव डहरिया आपस में भिड़ गए.उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे देखकर हजारों की भीड़ और सीएम भूपेश बघेल भी ताली बजाकर जमकर लुत्फ़ उठाने लगे।


Body:छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले अपने भाषणों में कविताओं के उपयोग के लिए जाने जाते हैं. अक्सर पूर्व मंत्री मोहल्ले भाषणों में अपनी खुद की बनाई हुई कविताओं को पढ़ते हैं वह अपनी इन अदाओं से न सिर्फ पब्लिक का बल्कि नेताओं का भी दिल जीत लेते हैं। कुछ ऐसा ही आज देखने को मिला मुंगेली में, यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल आवर्धन योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। ऐसे में कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को भी भाषण के लिए बुलाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री मोहले ने अपने चुटीले अंदाज में पहले सीएम भूपेश बघेल के ऊपर व्यंग्य कसा।

" सुन ले भाई बघेल जी
तैंय कैसे खेलत हस खेल जी
तोर कोई नही हे खेल जी
सब मा नई हस तैंय फेल जी
पूरा होथे तोर खेल जी"

उसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"सब पर हे ए भारी
कोई बात नही हे लबारी
मंत्री सिंहदेव जी है हमर प्रभारी"

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को लेकर पूर्व मंत्री मोहले ने कहा-
"ये है भाई हमारे शिव डहरिया
ये मंत्री है शहरिया
हम तो हैं देहाती
पर इनके हैं साथी"

पूर्व मंत्री इतने में ही नही रुके उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि
"मुंगेली वालों ने किया था आस
हमारे समय हुआ था पास
आपने कर दिया शिलान्यास"

मोहले के इतना बोलते ही पूरा सभा स्थल ठहाकों से गूंज उठा।हजारों की भीड़ के साथ मंच पर बैठे सीएम भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी जमकर हंसने लगे।हंसी के मारे सभी लोटपोट हो रहे थे।

मंत्री डहरिया ने मोहले को उन्ही के अंदाज़ में दिया जवाब
अब जब मंत्री शिव डहरिया की बोलने की बारी आयी तो मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को उन्ही के अंदाज़ में जवाब दिया।मंत्री डहरिया ने कहा कि

"15 साल रहे तयं मंत्री ख़ास
अउ कर देन शिलान्यास
पुन्नूलाल मोहले भइया मत हो तयं उदास
अब जनता के पूरा हो ही सारा आस"
मंत्री शिव डहरिया के मोहले के ही अंदाज में किये गए इस पलटवार से फिर एक बार सभास्थल में जमकर ठहाका गूंज उठा और सीएम भूपेश बघेल जमकर ताली बजाते नज़र आये। शिव डहरिया के पलटवार को देखकर पुन्नूलाल मोहले भी जमकर हंसने लगे।


Conclusion: जिस दौरान यह सब वाकया हुआ, कार्यक्रम स्थल में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बीच चली इस व्यंग से भरी कविताओं का जनता ने भरपूर आनंद लिया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के सबसे दिग्गज नेताओं में शामिल हैं मोहल्ले 4 बार से सांसद और पांच बार से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं।

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Aug 28, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.