मुंगेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बछेरा जमकुही में विशाल रैली थी. सभा में मोदी अपने पुराने अंदाज में नजर आए. मोदी ने मंच से लोगों को ये गारंटी देते हुए कहा कि हम किसान से ज्यादा धान खरीदेंगे और ज्यादा बोनस भी देंगे. पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग बछेरा पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने लोगों से इस बात के लिए मांगी माफी: पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि बतौर पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर मैं आपसे मांफी मांगता हूं. जिनती संख्या में आप लोग मेरा भाषण सुनने आए. उतने लोगों के लिए हमने तैयारी नहीं की थी. आपके हौसले और बीजेपी के लिए बढ़ते प्यार के आगे ये पांडाल कम पड़ गया. सैकड़ों लोग टेंट के बाहर धूप में खड़े हैं. पार्टी के प्रति आपके इस प्यार को हम कभी भुला नहीं पाएंगे. पार्टी के प्रति आपका ये प्यार आशीर्वाद बनकर हमको मिलेगा. मोदी ने कहा कि धूप में खड़ी इस भीड़ को देखकर मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आने वाले 3 दिसंबर को हम दिवाली मनाने वाले हैं. आपकी तपस्या का फल मिलेगा बीजेपी आएगी और प्रदेश का विकास और तेजी से करेगी, क्योंकि विकास का मतलब ही है बीजेपी.
आपका आशीर्वाद ही कांग्रेस की विदाई है: जमकुही की सभा से मोदी ने कहा कि गांव गरीब किसान और महतारी सब की समस्या का अंत कांग्रेस सरकार के जाते ही हो जाएगा. आप इतनी बड़ी संख्या में यहां मुझे आशीर्वाद देने आएं हैं. इस भीड़ को देखकर मैं ये कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को हम जश्न मनाने वाले हैं. जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटा उनकी विदाई का दिन आ गया है. छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे. पीएम ने कहा कि इस बात का भरोसा मैं खुद देता हूं.
दूसरे चरण में कांटे की टक्कर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और महतारी मन से जरूर जीत का आशीर्वाद मांगा है और विकास की गारंटी भी दी है. 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान जनता के मन में ये गारंटी याद रहती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. जनता जनार्दन है और भरोसा उसी पर करती है जो विकास करे, उनके जीवन को बेहतर बनाए. कांग्रेस और बीजेपी दोनों जनता का भरोसा जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. दोनों दलों के बीच दूसरे चरण में फिलहाल कांटे की टक्कर है. जीत का सहरा किसके सिर बंधता है ये 3 दिसंबर को पता चलेगा.