लोग अपने घरों से निकलकर तिरंगा झंडा लहराते हुए सड़कों पर नजर आए. इस दौरान लोगों ने सड़कों पर आने जाने वालों को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनाई. ऐसा ही नजारा पूरे नगर में हर कहीं देखने को मिला.
भारत द्वारा पीओके में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया था, लेकिन उनका लड़ाकू विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद वो पाकिस्तान की सेना के पास थे और अब वो भारत लौट आए हैं. जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है.