मुंगेली: लोरमी में मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है.
अचानक आए आंधी-तूफान की वजह से मुंगेली के शिवघाट में चल रहे 7 दिवसीय मेले में मौजूद कई दुकानों के पंडाल उड़ गए. भारी बारिश से सैकड़ों क्विंटल धान भी भीग गया. जिले के 89 खरीदी केंद्रों से सरकार ने धान की खरीदी की. जिसमें से अधिकांश खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से धान खुले में पड़ा है.
पढ़ें- राजनांदगांव में ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश, फसलों को हुआ नुकसान
खरीफ की फसल को नुकसान
बेमौसम बारिश की वजह से खरीफ की फसल को नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों को अर्थिक नुकसान भी हुआ है. वहीं गेहूं और तिलहन की फसल पर बीमारी लगने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.