मुंगेली: लोरमी इलाके में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 12 यात्री गंभीर रूप से घायल (Passengers Injured in Mungeli Bus Accident) हो गए. वहीं घटना के बाद नाराज लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया.
मुंगेली के लोरमी क्षेत्र में तेज रफ्तार यात्री बस और वाहन में टक्कर हो गई. हादसे में यात्री बस मौके पर ही पलट गई. घटना लोरमी के साल्हेघोरी गांव में हुई. जहां लोरमी से डिंडोरी की ओर जा रही बस शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में बस में सवार 8 यात्री जबकि मौजूदा वाहन में सवार 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी 12 घायलों को 108 संजीवनी की मदद से लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. जहां पर 4 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
मुंगेर में भीषण सड़क हादसा, 3 छात्रों समेत 4 की मौत, लोगों ने ट्रक को फूंका
बस में लगाई आग
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने देर रात को बस को आग के हवाले कर दिया. जिससे बस देखते ही देखते तो धू-धू कर जलने लगी.
पुलिस व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
लोरमी इलाके में हुई बस दुर्घटना और उसके बाद बस पर की आगजनी की घटना से पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक घटना के फौरन बाद लोरमी थाना पुलिस को सूचना दी गई. घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद नाराज लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. पूरे मामले पर लोरमी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर समय रहते क्यों नहीं पहुंची.