ETV Bharat / state

मुंगेली: रिश्वत मांगते महिला पटवारी का Video viral - जांच टीम गठित

वायरल वीडियो में महिला पटवारी नक्शा बनाने के एवज में रिश्वत मांगती और मोलभाव करती नजर आ रही है. देखें वीडियो.

रिश्वत मांगती 2 महिला पटवारियों का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 10:29 PM IST

मुंगेली: लोरमी में पदस्थ दो महिला पटवारियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक पटवारी रिश्वत मांग रही है और दूसरी पटवारी किसान से कार्य को लेकर बहस करते नजर आ रही है. मामले में लोरमी SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.

रिश्वत मांगती 2 महिला पटवारियों का वीडियो वायरल

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही 2 महिला पटवारी कृष्णा कुलमित्र और सावित्री अंचल हैं. वीडियो में एक पटवारी किसी किसान से नक्शा बनाने के एवज में पैसे मांगती और मोलभाव करती दिख रही हैं. वही दूसरी पटवारी किसी किसान से बहस नजर आ रही है.

पढ़ें : रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा

मामले को लेकर जब लोरमी एसडीएम से बात की गई, तो उन्होंने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

नोट- ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

मुंगेली: लोरमी में पदस्थ दो महिला पटवारियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक पटवारी रिश्वत मांग रही है और दूसरी पटवारी किसान से कार्य को लेकर बहस करते नजर आ रही है. मामले में लोरमी SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.

रिश्वत मांगती 2 महिला पटवारियों का वीडियो वायरल

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही 2 महिला पटवारी कृष्णा कुलमित्र और सावित्री अंचल हैं. वीडियो में एक पटवारी किसी किसान से नक्शा बनाने के एवज में पैसे मांगती और मोलभाव करती दिख रही हैं. वही दूसरी पटवारी किसी किसान से बहस नजर आ रही है.

पढ़ें : रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा

मामले को लेकर जब लोरमी एसडीएम से बात की गई, तो उन्होंने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

नोट- ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:मुंगेली- जिले के लोरमी तहसील में पदस्थ दो महिला पटवारियों का किसान से उसके जमीन का नक्शा काटने के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो के वायरल होने के बाद लोरमी एसडीएम ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।Body:लोरमी इलाके में पदस्थ दो महिला पटवारियों का काम के बदले रिश्वत मांगनें का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पटवारी किसानों से जमीन का नक्शा काटनें के नाम पर पैसों की मांग कर रही हैं और नही देनें पर तहसील न्यालाय में प्रकरण लगानें की बात कह रही हैं। ये दोनों महिला पटवारी लोरमी इलाकें के हल्का नंबर 39 में पदस्थ कृष्णा कुलमित्र और हल्का नंबर 43 में पदस्थ सावित्री अंचल है। दोनों अपनें आफिस में बैठकर कैसे किसानों से नक्शा काटनें के एवज में रिश्वत को लेकर मोलभाव कर रही है ये वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखा औऱ सुना जा सकता है। हालांकि ETV BHARAT इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है। Conclusion:महिला पटवारियों के रिश्वत मांगते हुए इस वीडियो के वायरल होते ही पुरे राजस्व महकमें में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर जब लोरमी एसडीएम से बात की गई तो वो जांच टीम गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
बाइट-1-रुचि शर्मा (एसडीएम,लोरमी)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Nov 9, 2019, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.