ETV Bharat / state

मुंगेली: व्यापार मेला में चौथे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन - मेले की रौनक 6 दिनों तक बनी रहती है.

मुंगेली के स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी व्यापार मेला लोगों इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. मेले में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसका शहरवासी भरपूर आनंद ले रहे हैं.

Mungeli: Mass fair in trade fair, All India Kavi Sammelan on fourth day
व्यापार मेला में उमड़ रहा जनसैलाब
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 9:39 AM IST

मुंगेली: स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी व्यापार मेला इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुंगेली व्यापार मेला जो मुंगेली का सबसे बड़े त्योहार के नाम से जाना जाता है. मेला साल दर साल नए कीर्तिमान स्थापित करता नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि इसे देखने न सिर्फ दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. बल्कि करोड़ो रुपयों का व्यवसाय भी व्यापार मेला के जरिये हो रहा है.

व्यापार मेला में उमड़ रहा जनसैलाब

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी ने लगातार छठवें वर्ष मुंगेली में व्यापार मेले का आयोजन कराया है. इस संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया यह मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे की उद्योग धंधों का विकास है. उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने और व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए मेले का आयोजन किया जाता है. मुंगेली व्यापार मेला की शुरुआत 2014 में मात्र 40 स्टॉल से शुरू हुआ और छठवें वर्ष तक लगभग 250 तक पहुंच गया है.

मेले में इस बार ऑटोमोबाइल, फूडजोन, इलेक्ट्रिक बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ, हर्बल प्रोडक्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूलों ने लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. आयोजन व्यापार के साथ-साथ प्रतिभा को भी मंच तक दिला रहा है. मेले में बच्चों के लिए नृत्य, चित्रकला, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, मोटिवेशन सेशन, गायन वादन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए केश सज्जा, मेहंदी, पकवान बनाओ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कवि सम्मेलन ने बांधा समां
व्यापार मेला के चौथे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया. देर रात लोग पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के हास्य कविता सुनते रहे. यहां हर शाम देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम जैसे छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गजल, भजन, कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा में प्रस्तूति दी जा रही है.

मुंगेली: स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी व्यापार मेला इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुंगेली व्यापार मेला जो मुंगेली का सबसे बड़े त्योहार के नाम से जाना जाता है. मेला साल दर साल नए कीर्तिमान स्थापित करता नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि इसे देखने न सिर्फ दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. बल्कि करोड़ो रुपयों का व्यवसाय भी व्यापार मेला के जरिये हो रहा है.

व्यापार मेला में उमड़ रहा जनसैलाब

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी ने लगातार छठवें वर्ष मुंगेली में व्यापार मेले का आयोजन कराया है. इस संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया यह मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे की उद्योग धंधों का विकास है. उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने और व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए मेले का आयोजन किया जाता है. मुंगेली व्यापार मेला की शुरुआत 2014 में मात्र 40 स्टॉल से शुरू हुआ और छठवें वर्ष तक लगभग 250 तक पहुंच गया है.

मेले में इस बार ऑटोमोबाइल, फूडजोन, इलेक्ट्रिक बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ, हर्बल प्रोडक्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूलों ने लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. आयोजन व्यापार के साथ-साथ प्रतिभा को भी मंच तक दिला रहा है. मेले में बच्चों के लिए नृत्य, चित्रकला, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, मोटिवेशन सेशन, गायन वादन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए केश सज्जा, मेहंदी, पकवान बनाओ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कवि सम्मेलन ने बांधा समां
व्यापार मेला के चौथे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया. देर रात लोग पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के हास्य कविता सुनते रहे. यहां हर शाम देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम जैसे छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गजल, भजन, कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा में प्रस्तूति दी जा रही है.

Intro:मुंगेली- स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा जिले में होने वाला व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है. मुंगेली व्यापार मेला जो आजकल मुंगेली का त्यौहार के नाम से जाना जाता है. साल दर साल नए कीर्तिमान स्थापित करता हुआ नजर आ रहा।यही वजह है कि इसे देखने न सिर्फ दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं बल्कि करोड़ो रुपयों का व्यवसाय भी व्यापार मेला के जरिये हो रहा है।


Body:नवगठित मुंगेली जिले को बने अभी 7 वर्ष ही हुआ है।यह जिला अलग-अलग क्षेत्रों में रोज़ नए मुकाम हासिल कर रहा है और इसका बीड़ा उठाया है जिले के कुछ समाजसेवियों ने. स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के द्वारा लगातार छठवें वर्ष मुंगेली में व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया यह मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे की उद्योग धंधों का विकास उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करने के लिए लगाया जाता है. मुंगेली व्यापार मेला की शुरुआत 2014 में मात्र 40 स्टालों से शुरू हुआ और छठवें वर्ष तक लगभग 250 तक पहुंच गया है. इस मेले में इस बार ऑटोमोबाइल, फूडजोन, इलेक्ट्रिक बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ, हर्बल प्रोडक्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूलों ने लोगों को खूब आकर्षित किया हुआ है.

नगर व आसपास के लोग इस मेले का वर्ष भर इंतजार करते हैं. यह आयोजन व्यापार के साथ-साथ प्रतिभा को भी मंच तक लाने का काम भी करती है. विद्यालय में बच्चों के लिए नित्य, चित्रकला रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, मोटिवेशन सेशन, गायन वादन जैसे कार्यक्रम करती है. वहीं महिलाओं के लिए केश सज्जा, मेहंदी, पकवान बनाओ जैसे परीक्षा भी आयोजित करती है. दूसरी ओर समाज के बीच रहकर नगर का नाम गौरवान्वित कराने वाले समाजसेवी, संस्था,व्यक्ति, अधिकारी, विद्यार्थी, व्यापारी, साहित्यकारों, कलाकारों आदि लोगों को मुंगेली गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाता है. कह सकते हैं कि यह नगर का एकमात्र आयोजन है जो सभी वर्गों का खास ख्याल रख कर चल रहा है.


Conclusion:कवि सम्मेलन ने बाँधा समां
व्यापार मेला के चौथे दिन कवि सम्मेलन का यहां के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.देर रात लोग पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के हास्य कविता सुनते रहे.यहां हर रात को देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम जैसे छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गजल, भजन, कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा आयोजित होता है. देखा जाए तो नगर में 6 दिन रौनक बनी रहती है स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी 40 युवाओं की वह टीम है जो कुछ कर गुजरने की जज्बे से लबरेज है इस टीम ने पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है जिसका सहयोग यहां के हरवर्ग के लोग करते हैं।
बाइट-1-रामपाल सिंह (संयोजक,स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी)....(
बाइट-2-गिरीश सुथार (सदस्य)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Dec 17, 2019, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.