मुंगेली: स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी व्यापार मेला इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुंगेली व्यापार मेला जो मुंगेली का सबसे बड़े त्योहार के नाम से जाना जाता है. मेला साल दर साल नए कीर्तिमान स्थापित करता नजर आ रहा है. यहीं वजह है कि इसे देखने न सिर्फ दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. बल्कि करोड़ो रुपयों का व्यवसाय भी व्यापार मेला के जरिये हो रहा है.
स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी ने लगातार छठवें वर्ष मुंगेली में व्यापार मेले का आयोजन कराया है. इस संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया यह मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे की उद्योग धंधों का विकास है. उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने और व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए मेले का आयोजन किया जाता है. मुंगेली व्यापार मेला की शुरुआत 2014 में मात्र 40 स्टॉल से शुरू हुआ और छठवें वर्ष तक लगभग 250 तक पहुंच गया है.
मेले में इस बार ऑटोमोबाइल, फूडजोन, इलेक्ट्रिक बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ, हर्बल प्रोडक्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूलों ने लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. आयोजन व्यापार के साथ-साथ प्रतिभा को भी मंच तक दिला रहा है. मेले में बच्चों के लिए नृत्य, चित्रकला, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, मोटिवेशन सेशन, गायन वादन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए केश सज्जा, मेहंदी, पकवान बनाओ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
कवि सम्मेलन ने बांधा समां
व्यापार मेला के चौथे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया. देर रात लोग पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के हास्य कविता सुनते रहे. यहां हर शाम देश के जाने-माने कलाकारों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम जैसे छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गजल, भजन, कवि सम्मेलन, आर्केस्ट्रा में प्रस्तूति दी जा रही है.