मुंगेली : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आरक्षक को शादी शुदा प्रेमिका के साथ अय्याशी करना महंगा पड़ गया. जिस समय आरक्षक और उसकी प्रेमिका रंगरेलिया मनाने में मगन थे,ठीक उसी समय प्रेमिका का पति मौके पर पहुंच गया. पत्नी और उसके आशिक को देखकर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.इससे पहले आरक्षक संभल पाता,भड़के पति ने धारदार हथियार से आरक्षक पर हमला बोल दिया.पति यही नहीं रुका उसने आरक्षक के गुप्तांग को भी काट डाला.जिसके बाद आरक्षक को गंभीर हालत में बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रेमिका ने मिलने बुलाया और हो गई फजीहत : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस आरक्षक पर हमला हुआ उसका नाम रोहित सिंह परिहार है. जो पुलिस लाइन में तैनात है. गुरुवार रात आरक्षक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए शिक्षक नगर के मकान में गया था.जहां प्रेमिका के साथ वो मजे कर रहा था.प्रेमिका ने ही आरक्षक को पति के घर से बाहर जाने के बाद अपने घर पर बुलाया था.लेकिन पति तय समय से पहले ही अपने घर पहुंच गया और आरक्षक को आपत्तिजनक हालत में देखा.भड़के पति ने आरक्षक को पकड़ा और मारपीट की. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया.
घायल हालत में पहुंचा रिश्तेदार के घर : वहीं आरक्षक रोहित सिंह परिहार घायल अवस्था में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा. जहां से आरक्षक के रिश्तेदारों ने उसे गंभीर अवस्था में बिलासपुर अपोलो अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. सिटी कोतवाली टीआई गौरव पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत में घटना की पुष्टि की. टीआई ने बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है.आरक्षक को गंभीर अवस्था में देर रात इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
'' घायल आरक्षक का बयान नही हो पाया है.पुलिस की टीम बिलासपुर जाकर आरक्षक का बयान दर्ज करेगी. वहीं महिला और उसका पति घटना के बाद से फरार हैं.घर पर ताला लगा हुआ है.पुलिस इस मामले पर प्रार्थियों के सामने आने पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.'' गौरव पाण्डेय, टीआई,सिटी कोतवाली
अभी एफआईआर दर्ज नहीं: फिलहाल घटना की पुलिस में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. आरक्षक के होश में आने के बाद ही पुलिस इस मामले में बयान दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी.