मुंगेली: पैसों के लेनदेन के मामले में आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं उसका साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. घटना के बाद आरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
लोरमी के खुड़िया चौकी के वनग्राम अतरिया में रहने वाला संतोष गोंड़ अपने साथी सुखनाथ के साथ कटामी गया था. जहां पर रहने वाले विजय ध्रुवे नाम के युवक से इनका रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर विजय ने संतोष के ऊपर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं सुखनाथ किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला.
पढ़ें-रायगढ़: दो भाइयों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक फरार
ये है विवाद की वजह
कटामी में रहने वाले विजय ध्रुवे की बाइक को दो महीने पहले अतरिया निवासी सुखनाथ किसी काम से लेकर गया था. इसी दौरान सुखनाथ से विजय की बाइक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. नुकसान की भरपाई की बात कहकर सुखनाथ विजय को काफी समय से गुमराह कर रहा था. पैसों के इसी लेनदेन की बात को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ.
घर के सामने की हत्या
बता दें कि किसी काम से कटामी वनग्राम पहुंचे सुखनाथ और मृतक संतोष गोंड़ की मुलाकात विजय से उसके घर के सामने हुई थी. इसी दौरान विजय ने दोनों को रोककर अपने गाड़ी के नुकसान के पैसों की मांग की. जिसपर दोनों युवकों ने बाद में देख लेने की धमकी दी. जिस पर गुस्से में आकर घर के अंदर रखी टंगिया लाकर विजय ने संतोष पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला.
वनग्राम में दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.