मुंगेली: इलाके में लगातार बढ़ती लूट की घटना से परेशान लोरमी पुलिस ने एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों में एक नाबालिग भी शामिल है. बताया जा रहा है कि गिरोह के सदस्य नशे का शौक पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी अदालत दिवाकर और उसके दोस्त अजेश यादव 20 सिंतबर को रिश्तेदार के यहां जानें के लिए निकले थे. इसी दौरान मसनी के पास चार युवकों ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए 2900 रुपये नकद समेत दो कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गये.
पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज कराई थई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तखतपुर थाना के ग्राम पुरा निवासी गजेंद्र पोर्ते मामले में संलिप्त हो सकता है. जिसके बाद गजेंद्र पोर्ते को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. जिसपर उसने लूट की वारदात को अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात कबूल कर ली.
पुलिस ने गजेंद्र पोर्ते की निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथी मुकेश ध्रुव, हितेश ध्रुव और राजेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 1800 नकद समेत लूट के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. घटना में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसायकिल को भी जब्त कर ली गई है.