मुंगेली: छत्तीसगढ़ की सियासत में अब भगवानों की भी एंट्री हो गई है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लगातार नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होते चले जा रहे हैं. आज भगवान जगन्नाथ की पूरे देश भर में यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सियासत में भी अब भगवान जगन्नाथ की पूजा को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के सामने आ गए हैं.
"बीजेपी सिर्फ वोट के नाम पर करती है पूजा": रायपुर में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने भगवान जगन्नाथ की पूजा को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया. मंत्री लखमा ने कहा कि "भगवान राम हो या जगन्नाथ, इनका बीजेपी सिर्फ वोट के नाम पर पूजा करती है."
धरमलाल कौशिक का पलटवार: अब इसी मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लखमा के बयान पर पलटवार किया है. एक दिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेसियों के मुंह से राम का नाम निकलवाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.कौशिक ने कहा कि कांग्रेसियों को अब भगवान राम,कृष्ण और जगन्नाथ का ज्ञान आया है. धरमलाल कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेसियों को देश में सूपड़ा साफ होने का कारण पता चल गया है, जिन्होंने भगवान राम को छोड़ा,,अब राम ने उनको छोड़ दिया है.
छत्तीसगढ़ की सियासत में भगवान की एंट्री: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों देवी देवताओं के नाम पर जमकर सियासत हो रही है. दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा इस मामले पर खुलकर एक दूसरे के सामने दिखाई दे रहे है. ऐसे में आने वाले समय में ये जुबानी हमले और भी तेज होने की बात कही जा रही है.