ETV Bharat / state

मुंगेली में दिख रहा लॉकडाउन का असर, नियमों की अनदेखी करने वालों पर हो रही कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. इनमें से एक मुंगेली भी है. मुंगेली जिले में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

lockdown in Mungeli due to increasing corona cases
मुंगेली में दिख रहा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 6:37 PM IST

मुंगेली: जिले में बुधवार यानी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कम्प्लीट लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले के सभी नगरीय निकायों में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई

मुंगेली में बुधवार से किए गए 7 दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जिले के सभी नगरीय निकायों में सुबह से ही सारी दुकानें बंद है. वहीं जिले भर के नगरीय क्षेत्रों के अलग-अलग चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. इस दौरान हर आने जाने वालों की चेकिंग भी की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई

वहीं बिना मास्क के धूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस से कुछ लोगों की बहस भी हो गई. नियमों की अनदेखी कर पुलिस वालों से बहस करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे एक युवक को जब लोरमी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान थाने के सामने रोका तो युवक बहस करने लगा, जिसके बाद पुलिस वालों ने युवक को कान पकड़कर उठक बैठक करवा दिया.

पढ़ें: रायपुर सहित कई जिलों में लॉकडाउन, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई

लोरमी पुलिस ने बताया कि जिले में फिर से लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा और कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया गया है. लोरमी पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शासन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि कलेक्टर ने 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की प्रतिष्ठानें और दुकानें बंद है.

इन जिलों में भी लॉकडाउन

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
  • दुर्ग में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन.

मुंगेली: जिले में बुधवार यानी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कम्प्लीट लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले के सभी नगरीय निकायों में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई

मुंगेली में बुधवार से किए गए 7 दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन ही व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जिले के सभी नगरीय निकायों में सुबह से ही सारी दुकानें बंद है. वहीं जिले भर के नगरीय क्षेत्रों के अलग-अलग चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है. इस दौरान हर आने जाने वालों की चेकिंग भी की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई

वहीं बिना मास्क के धूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस से कुछ लोगों की बहस भी हो गई. नियमों की अनदेखी कर पुलिस वालों से बहस करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे एक युवक को जब लोरमी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान थाने के सामने रोका तो युवक बहस करने लगा, जिसके बाद पुलिस वालों ने युवक को कान पकड़कर उठक बैठक करवा दिया.

पढ़ें: रायपुर सहित कई जिलों में लॉकडाउन, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई

लोरमी पुलिस ने बताया कि जिले में फिर से लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा और कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया गया है. लोरमी पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शासन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि कलेक्टर ने 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की प्रतिष्ठानें और दुकानें बंद है.

इन जिलों में भी लॉकडाउन

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
  • दुर्ग में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन.
Last Updated : Jul 22, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.