ETV Bharat / state

मुंगेली: लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत में 17 से लेकर 23 सितंबर तक लॉकडाउन - भारत में कोरोना के मामले

मुंगेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों और लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत में 17 सितंबर से 23 सितंबर रात 12 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है.

lockdown in mungeli
मुंगेली में लॉकडाउन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:17 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 73 हजार के पार पहुंच गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र और लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन लगया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है.

17 से लेकर 23 सितंबर तक लॉकडाउन

जिले के मुंगेली, लोरमी पथरिया नगर समेत लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की दुकानों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. कोरोना के मद्देनजर लोरमी नगर के अलावा लालपुर और लोरमी थाना क्षेत्रों के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया और गांव के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर पर रहने की अपील की है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात भी कही गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार 966 हो गई है. इनमें से 30 हजार 611 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 है. गुरुवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 611 है. बुधवार को 1 हजार 647 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

पढ़ें: बढ़ते मरीज और घटते बेडों की संख्या ने बढ़ाई सरकार की चिंता, एंबुलेंस कर्मचारियों पर भी वसूली का आरोप

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. देश में बुधवार देर रात तक कोरोना के 97 हजार 894 केस सामने आए हैं. वहीं 1 हजार 132 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 हो चुके हैं. इनमें से 40 लाख 25 हजार 080 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10 लाख 09 हजार 976 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हजार 198 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना महामारी के बीच (17 सितंबर) को 11 लाख 36 हजार 613 लोगों की कोविड-19जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 सितंबर तक देशभर में कुल 6 करोड़ 05 लाख 65 हजार 728 लोगों की जांच की गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,82,383
तमिलनाडु 3,79,385
आंध्रप्रदेश 3,53,111
कर्नाटक 2,77,814
उत्तर प्रदेश 1,87,781

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,253
तमिलनाडु 6,517
कर्नाटक 4,683
दिल्ली 4,300
आंध्रप्रदेश 3,282

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 73 हजार के पार पहुंच गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र और लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन लगया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है.

17 से लेकर 23 सितंबर तक लॉकडाउन

जिले के मुंगेली, लोरमी पथरिया नगर समेत लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की दुकानों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. कोरोना के मद्देनजर लोरमी नगर के अलावा लालपुर और लोरमी थाना क्षेत्रों के कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया और गांव के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर पर रहने की अपील की है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात भी कही गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 हजार 189 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार 966 हो गई है. इनमें से 30 हजार 611 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 470 है. गुरुवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 611 है. बुधवार को 1 हजार 647 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

पढ़ें: बढ़ते मरीज और घटते बेडों की संख्या ने बढ़ाई सरकार की चिंता, एंबुलेंस कर्मचारियों पर भी वसूली का आरोप

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. देश में बुधवार देर रात तक कोरोना के 97 हजार 894 केस सामने आए हैं. वहीं 1 हजार 132 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 हो चुके हैं. इनमें से 40 लाख 25 हजार 080 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10 लाख 09 हजार 976 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हजार 198 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

कोरोना महामारी के बीच (17 सितंबर) को 11 लाख 36 हजार 613 लोगों की कोविड-19जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 सितंबर तक देशभर में कुल 6 करोड़ 05 लाख 65 हजार 728 लोगों की जांच की गई है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,82,383
तमिलनाडु 3,79,385
आंध्रप्रदेश 3,53,111
कर्नाटक 2,77,814
उत्तर प्रदेश 1,87,781

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,253
तमिलनाडु 6,517
कर्नाटक 4,683
दिल्ली 4,300
आंध्रप्रदेश 3,282
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.