मुंगेली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में जिले के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत 17 सितंबर से एक हफ्ते के लिए यानि 23 सितंबर की रात 12 बजे तक के लिए मुंगेली जिले के सभी शहर को लॉक कर दिया जाएगा. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चीजों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा.
कलेक्टर पीसी एल्मा ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलेवासियों की मांग पर 17 सितंबर से 23 सितंबर की रात 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है. कलेक्टर के इस आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, अर्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि कर्मचारियों को मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी. वहीं नगरीय क्षेत्र में बस, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा को भी बंद कर दिया गया है, सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहन को चलाने की इजाजत होगी.
ये दुकानें रहेंगी बंद
वहीं जिले की सभी दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, फैक्ट्री, गोदाम और साप्ताहिक हाट को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इमरजेंसी उत्पाद करने वाली फैक्ट्रियों को छूट दी जाएगी. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल को भी बंद कर दिया जाएगा.
पढ़ें: कवर्धा: बढ़ रहे कोरोना के मरीज, संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देश
छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 67 हजार के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सोमवार को प्रदेश में 3 हजार 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 67 हजार 327 हो गई है. अब तक 29 हजार 149 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 645 है. सोमवार को 18 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेश में 573 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.