मुंगेली : लोरमी में एक महिला की उसके ही पति ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
लोरमी के दानवखार में पुरषोत्तम पोर्ते की शादी 6 साल पहले महिला से हुई थी . 14 दिसंबर को मृतका अपने पति और बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, पति को पत्नी पर किसी के साथ संबंध होने का शक था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, झगड़ा इतना बढ़ गया की गुस्से में आकर पति ने पास रखे लोहे के सब्बल से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें: साइबर एक्सपर्ट ने बताया मोबाइल से होने वाले क्राइम से कैसे करें बचाव
मामले पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.