मुंगेलीः छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे. जहां साहू समाज की ओर से आयोजित माता राजिम जयंती और जोतपुर में बाबा गुरु घासीदास के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. गृहमंत्री ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागकर हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा.
गृहमंत्री ने कार्यक्रम में की शिरकत
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को दो जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. गृहमंत्री ने कहा कि हर गांव में सामाजिक समरसता बनी रहे इसका भी सबको ख्याल करना होगा. उन्होनें साहू समाज को शादी समारोह में होनें वाले महंगे आयोजनों से बचने के लिए कहा. साथ ही उन पैसों का उपयोग समाज के उत्थान के लिए करनें की अपील की. कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और साहू समाज के प्रदेश संगठन सचिव जवाहर साहू नें भी जनता को संबोधित किया.
पढ़ें- आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग
बजट को लेकर कही ये बात
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से पेश किए गए बजट के बारे में भी प्रतिक्रिया मांगी गई. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में व्यस्त रहने की वजह से वो पेश किए गए बजट को देख नहीं पाए. उन्होंने कहा कि बजट देखने के बाद ही कोई जवाद दे पाऊंगा.
गृहमंत्री ने कहा उनकी पार्टी कर रही मेहनत
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कुछ माह पहले कांग्रेस पार्टी ने गुजरात का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. जिसको लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात मे अच्छा मेहनत कर रही है. आगामी चुनाव में अच्छे परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन कर रहे हैं.