मुंगेली: मंगलवार को मौसम अचानक बदला, जिसके बाद इलाके में जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से जिले में शीतलहर चल रही है. बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी कहर बरपाया. सबसे ज्यादा असर लोरमी और जंगल के अंदर के हिस्सों में देखने को मिला. जहां पर आंधी-तूफान के बाद घंटों मूसलाधार बारिश होती रही. इस दौरान कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना मिली है. फरवरी में बारिश होने से मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है.
तापमान में गिरावट दर्ज
अचानक हुई तेज बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यहां का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं इलाके में शीत लहर भी चल रही है.लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबके नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना
किसानों को नुकसान की आशंका
फरवरी के मध्य में हो रही बेमौसम बरसात से किसानों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है. यहां के किसानों ने खेतों में गेहूं, तिवरा और सब्जी लगाई है. उनकी तैयार फसल पर बीमारी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बन कर आई है.