मुंगेली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पहुंचे. ग्राम संबलपुर में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ में शामिल होकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में बड़े आंदोलन की तैयारी बीजेपी कर रही है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल, निर्णय पर अभिभावक दो फाड़
भूपेश बघेल की सरकार कर्ज में डूबा
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि प्रदेश को भूपेश बघेल की सरकार ने कर्ज में डुबा दिया है. केवल 3 वर्षों में प्रदेश की जनता के ऊपर 35 हजार करोड़ का कर्ज सरकार लाद चुकी है. हमने तीन पंचवर्षीय शासन के दौरान 36 हजार करोड़ कर्ज लिया था. वर्तमान सरकार केवल 3 वर्ष में 42 हजार करोड़ की कर्ज ले चुकी है. प्रत्येक वर्ष सरकार को केवल ब्याज 12 हजार करोड़ रुपये पटाना पड़ रहा है. वर्तमान में प्रदेश सरकार के ऊपर 80 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है.
चार राज्यों में बीजेपी की सरकार से जनता खुश
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि देश की 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनते देखकर यहां की जनता खुश है. विशेषकर उत्तरप्रदेश में योगी की सरकार दोबारा बनी है. जिसे देखकर अब लगने लगा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश की सरकार केवल नरवा गरुवा घुरवा बारी की राग अलाप रही है. धरातल में कहीं भी कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है.
पुरानी पेंशन पर क्या बोले रमन
विपक्ष में भाजपा की कमजोर भूमिका वाली सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर सभी जगह सरकार घिरी हुई है. विपक्ष की संख्या बल भले ही कम हो लेकिन सरकार को विपक्ष की जवाब देते नहीं बनता. पुरानी पेंशन योजना लागू करने के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा ये तो राजस्थान की सरकार ने पहले ही कर दी थी. जिसे देखकर यहां लागू किया गया. इससे पेंशन का लाभ अधिकारी और कर्मचारियों को 2035 के बाद मिलेगा. यह देखकर नीतिगत फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है. आने वाले समय मे जनता से जुड़ी अनेक मुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी है.
छग में बनेगी भाजपा की सरकार!
उन्होंने कहा कि चार राज्यों की उत्साह को देखकर आने वाला समय में हमारे छग में भी भाजपा की सरकार बनेगी. हमारे पास लोगों को बताने के लिए अनेक बातें हैं. 11 लाख आवास भूपेश बघेल ने वापस कर दिया है. निर्माण कार्य रुका हुआ है. 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात हो या 80 लाख गरीब परिवार को राशन देने की मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अच्छा काम कर रही है. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमारे पास मुद्दा की कमी नही है. 15 साल का विकास और सबसे बड़ा मोदी जी का कुशल नेतृत्व सबसे बड़ा मुद्दा है.