मुंगेली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर हर कोई गमगीन है. सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार की रात दिल्ली के एम्स में हुआ था. JCC(J)-BSP विधायक और गठबंधन के नेता धरमजीत सिंह ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है'.
देश गमगीन है
धरमजीत सिंह ने कहा कि 'सुषमा स्वराज देश की एक बड़ी नेता थीं. जिन्होंने अपना सार्वजनिक जीवन बेहद स्वच्छ तरीके से जिया. वह बेहद प्रतिभाशाली वक्ता होने के अलावा भारत की मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली नेता थीं. उनके निधन से आज पूरा देश गमगीन है'.
पढ़ें : गठबंधन को लेकर JCC(J) और बसपा सुप्रीमो के बीच बातचीत जारी : धरमजीत सिंह
हार्ट अटैक से हुआ निधन
बता दें कि 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार देर रात कार्डियक अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन की सूचना से देश में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार को सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया.