मुंगेली: खाद और यूरिया की समस्या को लेकर किसान परेशान हैं. जिले के लोरमी इलाके में खाद की कमी के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. विधायक धरमजीत सिंह ने कलेक्टर के नाम पर लोरमी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, जिले में किसानों के नाम पर एक बार फिर खाद और यूरिया की समस्या पर राजनीति शुरू हो गई है. खाद की किल्लत को लेकर धरमजीत सिंह ने कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जेसीसी(जे) विधायक धरमजीत सिंह ने जिला प्रशासन से लोरमी इलाके में खाद की उपलब्धता बनाये रखने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. धरमजीत सिंह ने रासायनिक खाद शासकीय एजेंसी के माध्यम से नकद बिक्री की व्यवस्था करने की भी मांग की है. इसके अलावा लोरमी इलाके में बीते दिनों बाढ़ के चलते हुए नुकसान का भी किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है.
पढ़ें : रायगढ़: शिक्षक विजय पंडा के वर्चुअल क्लास से स्टूडेंट्स खुश, मिल रहा अच्छा रिस्पांस
धरमजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोरमी ब्लॉक में खाद की भारी कमी है, बावजूद उसके किसी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है. बता दें, पंखाजूर के भी किसान खासा परेशान हैं. बिना यूरिया और खाद के धान की खेती संभव नहीं है. किसानों का आरोप है कि उन्हें यूरिया और खाद नहीं मिल रहा, जिससे उनकी फसल पर संकट मंडरा रहा है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.