ETV Bharat / state

मुंगेली: 3 दिन पहले नदी में बहे बच्चे की मिली लाश

3 दिन पहले 4 सितम्बर को 8 वर्षीय बच्चा आगर नदी में बह गया था. जिसके शव को गोताखोरों ने खोज लिया है.

3 दिन पहले नदी में बहे बच्चे की मिली लाश
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:33 PM IST

मुंगेली : 3 दिन पहले आगर नदी में बहे बच्चे के शव को भारी मश्क्कत के बाद गोताखोरों ने खोज निकाला. बच्चा आगर नदी पर बने एनिकट को पार करते समय पानी की तेज बहाव के साथ बह गया था. गोताखोर और SDRF की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी.

नदी में डूबे बच्चे की मिली लाश

4 सितंबर को रिश्तेदारों के साथ गणेश पंडाल देखने निकले 8 साल का बच्चा सागर साहू एनिकट पार करते समय बह गया था. जिसका शव गोताखोरों ने आगर नदी में रामगढ़ आवास के पास से बरामद कर लिया है. 3 दिन तक पानी में पड़े होने की वजह से शव पूरी तरह से सड़ चुका है. वहीं मछलियों ने भी शरीर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.

मुंगेली : 3 दिन पहले आगर नदी में बहे बच्चे के शव को भारी मश्क्कत के बाद गोताखोरों ने खोज निकाला. बच्चा आगर नदी पर बने एनिकट को पार करते समय पानी की तेज बहाव के साथ बह गया था. गोताखोर और SDRF की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी.

नदी में डूबे बच्चे की मिली लाश

4 सितंबर को रिश्तेदारों के साथ गणेश पंडाल देखने निकले 8 साल का बच्चा सागर साहू एनिकट पार करते समय बह गया था. जिसका शव गोताखोरों ने आगर नदी में रामगढ़ आवास के पास से बरामद कर लिया है. 3 दिन तक पानी में पड़े होने की वजह से शव पूरी तरह से सड़ चुका है. वहीं मछलियों ने भी शरीर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.

Intro:मुंगेली - 4 सितम्बर को गणेश पंडाल देखने निकले 8 वर्षीय बच्चा सागर साहू एनिकट पार करते समय बह गया था. जिसका शव 3 दिन बाद आज गोताखोरों ने आगर नदी में रामगढ़ आवास पारा के पास बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।Body:तीन दिन पहले गणेश पंडाल देखने निकल 8 साल का सागर साहू एनिकट पार करते समय बह गया था. जिसका शव आज गोताखोरों ने आगर नदी में रामगढ़ आवास पारा के पास बरामद कर लिया है। बीते 4 सितम्बर को सागर रिश्तेदारों के साथ गणेश देखने निकल था और रामगढ एनिकट के ऊपर पानी होने के बावजूद पार करने की कोशिश करते समय पानी के तेज धार में बह गया था. घटना के बाद से एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर पिछले 3 दिनों से सागर साहू की खोज कर रहे थे।
सावधानी की जरूरत
इन दिनों इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं।ऐसे में इन नदी-नालों से गुजरते वक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बहने पर उसके ऊपर से निकलना जान से खतरा मोल लेना है।ऐसे में यदि पुल के ऊपर से अधिक पानी बह रहा हो तो उसके ऊपर से नही निकलना चाहिए।Conclusion:पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।शव 3 दिन पुराना और पानी मे होने की वजह से सड़ गया है। वहीं मछलियों ने भी शरीर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा दिया है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.