मुंगेली: कृषि कानून और महंगाई को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी हर जिले में पदयात्रा निकाल रही है. इसी के तहत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुंगेली में धरना प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू भी रैली में शामिल हुए.
तेलंगाना और महाराष्ट्र से पेट्रोल लेने बीजापुर पहुंच रहे लोग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. पदयात्रा के बाद बोड़तराकला में ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया.
पेट्रोल-डीजल: '65 पार पर धरना देने वाली BJP 100 पार पर मौन'
इन गांवों से होकर गुजरी यात्रा
पदयात्रा मुछेल, जोतपुर होते हुए खंती, बरमपुर में समापन हुआ. यहां पर भी एक बड़े ग्रामसभा का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस के पदयात्रा में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू भी उपस्थित रहे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कही ये बात
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों के हित में कुछ भी नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए हम मैदान में आए हैं. केंद्र सरकार को कृषि के तीनों काले कानून वापस लेने होंगे.
ये भी रहे उपस्थित
कांग्रेस की पदयात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, मुंगेली कांग्रेस प्रभारी सीमा वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.