ETV Bharat / state

कैदियों के भागने से हड़कंप, कलेक्टर और एसपी ने किया जेल का निरीक्षण

जिले के उपजेल से 4 कैदी फरार हो गए हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया. फरार कैदियों की तलाश जारी है.

कलेक्टर और एसपी ने किया जेल का निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 6:37 PM IST

मुंगेली: उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकेबंदी करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं.

मुंगेली उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद से ही जेल में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात उपजेल के बैरक क्रमांक 3 में बंद कैदी बैरक का ताला तोड़कर गमछे और चादर की मदद से दीवार फांद कर भाग निकले. जेल अधीक्षक ने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद इसकी सूचना कलेक्टर और एसपी को दी गई.

जेल प्रशासन की लापरवाही से भागे कैदी

जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने के मामले में दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिस बैरक से ये चारों कैदी भागे हैं, उस बैरक की स्थिति खराब होने की वजह से बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद इन कैदियों को यहां रखा गया.

फरार आरोपी

  • तरुण केंवट उर्फ छोटू पर बलात्कार का मामला दर्ज है.
  • धीरज पर हत्या का मामला दर्ज है.
  • इंदल उर्फ इंद्रध्वज पर 457 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
  • सुरेश पटेल पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें:धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम से मिलेंगे सीएम बघेल

इस मामले पर टीम गठित कर कैदियों की पतासाजी तेज कर दी गयी है और जिले के सरहद से लगने वाले जिलों से भी मदद ली जा रही है, वही इस बड़े मामले की जांच के लिये केन्दीय जेल उपअधीक्षक एस एस तिग्गा मुंगेली के देवरी उपजेल पहुंच कर जांच कर रहे हैं.

मुंगेली: उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकेबंदी करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं.

मुंगेली उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद से ही जेल में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात उपजेल के बैरक क्रमांक 3 में बंद कैदी बैरक का ताला तोड़कर गमछे और चादर की मदद से दीवार फांद कर भाग निकले. जेल अधीक्षक ने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद इसकी सूचना कलेक्टर और एसपी को दी गई.

जेल प्रशासन की लापरवाही से भागे कैदी

जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने के मामले में दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिस बैरक से ये चारों कैदी भागे हैं, उस बैरक की स्थिति खराब होने की वजह से बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद इन कैदियों को यहां रखा गया.

फरार आरोपी

  • तरुण केंवट उर्फ छोटू पर बलात्कार का मामला दर्ज है.
  • धीरज पर हत्या का मामला दर्ज है.
  • इंदल उर्फ इंद्रध्वज पर 457 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
  • सुरेश पटेल पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें:धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम से मिलेंगे सीएम बघेल

इस मामले पर टीम गठित कर कैदियों की पतासाजी तेज कर दी गयी है और जिले के सरहद से लगने वाले जिलों से भी मदद ली जा रही है, वही इस बड़े मामले की जांच के लिये केन्दीय जेल उपअधीक्षक एस एस तिग्गा मुंगेली के देवरी उपजेल पहुंच कर जांच कर रहे हैं.

Intro:मुंगेली- जेल ब्रेक मामले में जिले के कलेक्टर और एसपी ने मुंगेली उपजेल का निरीक्षण किया। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकेबंदी करने के अलावा सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर आमजनों से मदद की अपील भी कर रही है।Body:मुंगेली उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है,जिसके बाद से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, यह पूरी घटना देर रात की है उपजेल के बैरक क्रमांक 3 में बंद कैदियों ने बैरक का ताला तोड़कर अपने गमछे व चादर को भागने के लिए उपयोग में लाया और जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए. जेल अधीक्षक ने मामले की प्राथमिक सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई ,जेल प्रहरियों की सूचना पर घटना की जानकारी मिलते ही जेल अधीक्षक ने मामले की सूचना जिले के कलेक्टर और एसपी को दी. जेल प्रशासन ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन को लापरवाही बरते पर निलंबित किया है. उपजेल से फरार होने वाले कैदियों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी और जैसे ही उन्हें मौका मिला वो दीवार फांदकर भाग निकले. जो दीवार फांदकर भागे हैं, उनमें तरुण केंवट उर्फ छोटू पर बलात्कार के मामले दर्ज हैं. दूसरा कैदी धीरज है, जो रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. तीसरा कैदी इंदल उर्फ इंद्र ध्वज है जो चिल्फी का रहने वाला है. उसके खिलाफ 457 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है. फरार होने वाला चौथा कैदी जरहागांव का रहने वाला सुरेश पटेल हैं, जिसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जेल प्रबंधन की लापरवाही से चार कैदी फरार हुए हैं.

जानकारी ये भी मिली है कि जिस बैरक से ये चारों आरोपी भागे है उस बैरक की स्थिति खराब होने के कारण बंद कर दिया गया था लेकिन बावजूद इन कैदियों को यह रखा गया और कैदी ताला तोड़ कर आधीरात भागने में सफल हो गए.अभी इस जेलब्रेक मामले पर टीम गठित कर कैदियों की पतासाजी तेज कर दी गयी है और जिले के सरहद से लगने वाले जिलों से भी मदद ली जा रही है,वही इस बड़े मामले की जांच के लिये केन्दीय जेल उपअधीक्षक एस एस तिग्गा मुंगेली के देवरी उपजेल पहुंच कर जांच कर रहे है। Conclusion:सोशल मीडिया पर अपील
वहीं पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से फरार आरोपियों को पब्लिक से पकड़वाने की अपील भी जारी किए हुए है,फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है और जेल प्रबंधन कुछ ज्यादा बोलने की स्थिती में नही है
बाईट--1-सी डी टंडन (पुलिस अधीक्षक)...(काले कोट में)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Oct 26, 2019, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.