मुंगेली : सीएम भूपेश बघेल ने लोरमी विधानसभा के खुड़िया गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों को सौगात दी. सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले खुड़िया गांव के जैवविविधता पार्क पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोरमी जैव विविधता पार्क में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया.इसके बाद लोरमी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के नर्तक दल से मुलाकात की.
विकास कार्यों की सौगात : भूपेश बघेल ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम खुड़िया में 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया . जिसमें 1 करोड़ 20 लाख 33 हजार रूपए के 02 कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 51 लाख 21 हजार रूपए के 19 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.सीएम भूपेश बघेल ने अपनी घोषणाओं में गांवों के अंदर सड़कों का जाल बिछाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने मुंगेली विधानसभा में की भेंट मुलाकात
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ी घोषणाएं : इसके साथ ही अग्रसेन वार्ड लोरमी में शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य, 26.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में ब्लड बैंक निर्माण कार्य, 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिण्डौरी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य की सौगात सीएम ने दी. यहां 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य किया जाएगा. गांव अखरार में उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया जाएगा.
मंदिर में की पूजा : इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत लोरमी विधानसभा के ग्राम खुडिया के दस महाविद्या मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां दुर्गा और मंदिर परिसर में महादेव की पूजा अर्चना की . इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस,सीमा वर्मा भी उपस्थित थे.