ETV Bharat / state

बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने की 4 बड़ी घोषणाएं - mungeli news

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान CM भूपेश बघेल ने दो जगहों अमरटापू और लालपुर धाम में जयंती कार्यक्रम में शिरकत की. जहां पर उन्होनें बाबा गुरु घासीदास के बताए सत्य के मार्ग पर चलने की अपील की.

cm-bhupesh-baghel-appealed-to-baba-guru-ghasidas-to-follow-path-of-truth-in-mungeli
सीएम भूपेश ने की बाबा गुरु घासीदास के बताये रास्ते पर चलने की अपील
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 11:10 PM IST

मुंगेली/दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर मुंगेली पहुंचे. सीएम मोतिमपुर स्थित अमरटापू में गुरुघासीदास के जंयती कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद लोरमी के लालपुर धाम पहुंचकर तीन दिवसीय लालपुर मेला पर्व की शुरुआत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल नें सभी समाज को बाबा गुरुघासीदास के बताये सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही.

सीएम भूपेश ने की बाबा गुरु घासीदास के बताये रास्ते पर चलने की अपील
  • सीएम बघेल ने बताया कि बाबा गुरुघासीदास का उनके राजनैतिक जीवन पर बड़ा आशीर्वाद मिला. जब वो पहली बार कांग्रेस के पीसीसी चीफ बनें, जो जयंती के ठीक एक दिन पहले बनें थे. जब उन्होनें सीएम के रूप में शपथ ली, वो जयंती के ठीक एक दिन पहले ली. इसके पीछे सीएम बघेल ने बाबा के आशीर्वाद को वजह बताया.

    जयंती पर की बड़ी घोषणाएं
  • नया रायपुर में बड़ी जगह में गुरुघासीदास शोध पीठ का निर्माण कराया जाएगा.
  • स्वर्गीय देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष पंथी नृत्य दल को पुरस्कार दिया जाएगा.
  • अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 200 सीटों को आवासीय कोंचिंग सेंटर खोला जाएगा.
  • डायग्नोस्टिक सेवा योजना का नाम ममतामयी मिनीमाता के नाम पर रखा जाएगा.

दुर्ग में सीएम ने किया ये ऐलान

वहीं दुर्ग में भी सएम ने कार्यक्रम के दौरान 4 बड़ी घोषणा कि है जिसमें गुरु घासीदास संग्रहालय और शोध को नया राजधानी में बनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा अब से राज्य स्थापना दिवस के समय राज्य सरकार पंथी नृत्य पुरस्कार देगी. प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए 200 सीटर आवासीय कोचिंग सेंटर नया रायपुर में खोला जाएगा. वहीं मिनी माता जी के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाएंगे. जिसे कैबिनेट में मंजूरी दी गई है

इन्होनें भी किया संबोधित
लोरमी के लालपुर धाम के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे. दोनों नें सभा को संबोधित किया. लोगों को सरकार के योजनाओं की जानकारी दी. शिव डहरिया नें कहा कि उनकी पार्टी ने, जो भी बातें घोषणा पत्र में कही थी, वो सब पूरी की जा रही है. उनकी सरकार हर वर्ग का ख्याल रखनें का काम कर रही है.

जब मंत्री शिव डहरिया नें पू्न्नूलाल को उनके ही अंदाज में दिया जवाब
कार्यक्रम में एक वर्तमान मंत्री और एक पूर्व मंत्री के बीच शायराना अंदाज में तुगबंदी भी देखी गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री औऱ मुंगेली के वर्तमान विधायक पून्नूलाल मोहले अक्सर मंचों पर अपने भाषण के दौरान शायराना अंदाज के लिए जानें जाते हैं. वे भाषण के ज्यादा हिस्से शायरी के रूप में कह जाते हैं. आज भी उन्होनें कुछ ऐसा ही अपने भाषण से पून्नूलाल मोहले पर एक के बाद एक कई चुटकी ली. तो फिर शिव डहरिया ने भी उन्हें जवाब दिया.

मुंगेली/दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर मुंगेली पहुंचे. सीएम मोतिमपुर स्थित अमरटापू में गुरुघासीदास के जंयती कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद लोरमी के लालपुर धाम पहुंचकर तीन दिवसीय लालपुर मेला पर्व की शुरुआत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल नें सभी समाज को बाबा गुरुघासीदास के बताये सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही.

सीएम भूपेश ने की बाबा गुरु घासीदास के बताये रास्ते पर चलने की अपील
  • सीएम बघेल ने बताया कि बाबा गुरुघासीदास का उनके राजनैतिक जीवन पर बड़ा आशीर्वाद मिला. जब वो पहली बार कांग्रेस के पीसीसी चीफ बनें, जो जयंती के ठीक एक दिन पहले बनें थे. जब उन्होनें सीएम के रूप में शपथ ली, वो जयंती के ठीक एक दिन पहले ली. इसके पीछे सीएम बघेल ने बाबा के आशीर्वाद को वजह बताया.

    जयंती पर की बड़ी घोषणाएं
  • नया रायपुर में बड़ी जगह में गुरुघासीदास शोध पीठ का निर्माण कराया जाएगा.
  • स्वर्गीय देवदास बंजारे की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष पंथी नृत्य दल को पुरस्कार दिया जाएगा.
  • अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 200 सीटों को आवासीय कोंचिंग सेंटर खोला जाएगा.
  • डायग्नोस्टिक सेवा योजना का नाम ममतामयी मिनीमाता के नाम पर रखा जाएगा.

दुर्ग में सीएम ने किया ये ऐलान

वहीं दुर्ग में भी सएम ने कार्यक्रम के दौरान 4 बड़ी घोषणा कि है जिसमें गुरु घासीदास संग्रहालय और शोध को नया राजधानी में बनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा अब से राज्य स्थापना दिवस के समय राज्य सरकार पंथी नृत्य पुरस्कार देगी. प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए 200 सीटर आवासीय कोचिंग सेंटर नया रायपुर में खोला जाएगा. वहीं मिनी माता जी के नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाएंगे. जिसे कैबिनेट में मंजूरी दी गई है

इन्होनें भी किया संबोधित
लोरमी के लालपुर धाम के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे. दोनों नें सभा को संबोधित किया. लोगों को सरकार के योजनाओं की जानकारी दी. शिव डहरिया नें कहा कि उनकी पार्टी ने, जो भी बातें घोषणा पत्र में कही थी, वो सब पूरी की जा रही है. उनकी सरकार हर वर्ग का ख्याल रखनें का काम कर रही है.

जब मंत्री शिव डहरिया नें पू्न्नूलाल को उनके ही अंदाज में दिया जवाब
कार्यक्रम में एक वर्तमान मंत्री और एक पूर्व मंत्री के बीच शायराना अंदाज में तुगबंदी भी देखी गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री औऱ मुंगेली के वर्तमान विधायक पून्नूलाल मोहले अक्सर मंचों पर अपने भाषण के दौरान शायराना अंदाज के लिए जानें जाते हैं. वे भाषण के ज्यादा हिस्से शायरी के रूप में कह जाते हैं. आज भी उन्होनें कुछ ऐसा ही अपने भाषण से पून्नूलाल मोहले पर एक के बाद एक कई चुटकी ली. तो फिर शिव डहरिया ने भी उन्हें जवाब दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.