रायपुर: लॉकडाउन की वजह से हो रहे परेशनियों को दूर करने का प्रयास हर कोई कर रहा है. बड़े से लेकर छोटे वर्ग के लोग इस समस्या से निपटने के लिए सहायता राशि दे रहें है. वहीं इस परेशानी को दूर करने के लिए बच्चे भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
-
तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुँचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किये।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। pic.twitter.com/NLUceXJqYm
">तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुँचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किये।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020
बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। pic.twitter.com/NLUceXJqYmतीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुँचे और अपने एक दो रूपए के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपए "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किये।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2020
बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। pic.twitter.com/NLUceXJqYm
मुंगेली जिले के लोरमी के तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का भाई हर्ष ने अपने गुल्लक में जमा किए रुपये से 2267 रुपये 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' पर दान दिया है. इसको देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जताई है.
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरे और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुविभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने एक दो रूपये के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रुपये "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में दान किए.' मुख्यमंत्री ने बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया.
पढ़ें- बीजापुर: बच्ची की मौत पर सीएम बघेल ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा