मुंगेलीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं (criminal cases) को लेकर विपक्ष अब सरकार के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर चुकी है. ऐसे में बिलासपुर सांसद(Bilaspur MP) अरुण साव (Arun Shaw)ने प्रदेश सरकार (Baghel government)पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को अपराधियों (criminals) का गढ़ करार दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवि सम्मेलन मे हुए शामिल, कुमार विश्वास ने बनाया माहौल
कानून व्यवस्था पर भाजपा हमलावर
बता दें कि राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार हमलावर है. रायपुर में हो रही चाकूबाजी की घटनाएं हो या फिर मुंगेली जैसे छोटे जिले में एक के बाद एक होती चोरी की वारदातें... इन सभी घटनाओं को लेकर भाजपा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
बिलासपुर सांसद का राज्य सरकार पर आरोप
दरअसल, बिलासपुर सांसद अरुण साव ने जिले के दौरे के दौरान लोरमी में कहा कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं. छत्तीसगढ़ अब अपराध का गढ़ बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित होती दिख रही है.
आपराधिक वारदातों में हो रहा इजाफा
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बड़ी वारदातें हो रही हैं. रायपुर में जहां आये दिन चाकूबाजी की घटना होती रहती है, तो वहीं मुंगेली जिले में एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रही है. बीते दिनों कवर्धा जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे थे.
सीएम खुद भी उठा चुके हैं सवाल
गौर हो कि प्रदेश की कानून व्यस्था को लेकर मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की थी. सीएम भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में यहां तक कह दिय़ा था कि पुलिस विभाग सुधर जायें, वरना हमको पुलिस विभाग चलाना आता है.