मुंगेली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरुण साव रविवार को अपने गृह जिले मुंगेली पहुंचे. मुंगेली में अरुण साव का जोरदार स्वागत हुआ. उनके दोस्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरुण साव का स्वागत किया. मुंगेली शहर में जमकर आतिशबाजी हुई. (political news of chhattisgarh)
ऐतिहासिक स्वागत देख भावुक हुए अरुण साव: मुंगेली की सड़कों पर ऐतिहासिक स्वागत देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भावुक हो गए. उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर जिस तरह से विश्वास जताया है. उसे मैं ईमानदारी से पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. अरुण साव अपने शहर और मुंगेलीवासियों के स्वागत को देख भावुक हो गए.
बघेल सरकार पर अरुण साव का निशाना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को जनता उखाड़ फेंकने के लिए उतावली है.भाजपा प्रदेश की जनता की आवाज बनेगी और सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी.प्रदेश की जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से कमल खिलाएगी. छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति और सत्भावना का प्रदेश है. जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी कर अशान्ति फैला रही है. इनके वादा खिलाफी को प्रदेश की जनता बर्दाश्त नही करेगी.
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को अरुण साव का समर्थन
मुंगेली के रहने वाले हैं साव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाह का जन्म 25 नवंबर 1968 को मुंगेली जिले के लहड़िया गांव में हुआ था. मुंगेली में उनकी पढ़ाई लिखाई हुई. फिर उन्होंने मुंगेली के एसएनजी कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की. अपने शहर के लाडले को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर देख मुंगेली की जनता स्वागत के लिए उमड़ पड़ी. स्वागत का सिलसिला जिला के सरहद के गांव बरेला से शुरू हुआ.