मुंगेली: छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन ने मुंगेली पहुंचकर संगठन की बैठक ली. इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. नितिन नवीन ने सभी 9 मंडल के पदाधिकारियों की बैठक ली.
नितिन नवीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर मोर्चा खोलने की बात कही. सह-प्रभारी ने आगामी 6 महीनों की कार्ययोजना बनाकर काम करने की भी बात कही है. वहीं मंडल स्तर पर हर महीने विरोध प्रदर्शन करने की भी बात कही.
पढ़ें : पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'
पीसीसी चीफ पर बोला हमला
उन्होंने प्रेस वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र से 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की लिखित अनुमति मिलने के बाद केंद्र की सरकार का आभार जताते है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम गलत बयानबाजी करते हुए खुद कटघरे में खड़े दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश सहप्रभारी के मुताबिक राष्ट्रीय सहकारिता विकास मिशन के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 9 हजार 5 सौ करोड़ रुपये दिए. लेकिन राज्य सरकार उससे इंकार कर रही है. ये पैसा किसानों के हित में दिया गया था, जिसका हिसाब मांगना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.
पीसीसी चीफ का बयान
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा कि केंद्र से धान खरीदी के लिए 9 हजार करोड़ का अग्रिम भुगतान की बात पुरंदेश्वरी गलत कह रही हैं. केंद्र ने कोई भुगतान नहीं किया है.
डी पुरंदेश्वरी ने पूछा था सवाल
डी पुरंदेश्वरी ने कहा था कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से धान खरीदी के लिए पिछले साल 28 लाख मीट्रिक टन का कोटा दिया गया था, लेकिन सरकार कोटा पूरा नहीं कर सकी थी. उन्होंने केंद्र की राशि का सही से उपयोग न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं कर रही है.