ETV Bharat / state

मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:30 PM IST

cg election mungeli लोरमी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और जेसीसी(जे) प्रत्याशी सागर सिंह के बीच मतदान केंद्र पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मतदान केंद्र के भीतर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर चुनाव आयोग की टीम के सामने भी दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में बहस करते रहे. cg election 2023

Argument outside the polling station
बीजेपी के पर्चे पर पंगा

बीजेपी के पर्चे पर पंगा

मुंगेली: लोरमी में शांतिपूर्ण मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर ही बहस में उलझ पड़े. जेसीसीजे के प्रत्याशी सागर सिंह का कहना था कि मतदान केंद्र के पास बीजेपी की पर्ची लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बैठे थे. मौके पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव से भी जेसीसीजे प्रत्याशी सागर सिंह उलझ पड़े. दोनों दलों के कार्यकर्ता इस बीच मतदान केंद्र के बाहर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर शोर मचाने लगे. नारेबाजी के दौरान मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई.

बीजेपी की पर्ची लेकर बैठने का आरोप: विवाद को लेकर जोगी कांग्रेस की ओर से ये आरोप था कि, बीजेपी के लोग मतदान केंद्र के पास पंपप्लेट लेकर बैठे थे. जेसीसीजे प्रत्याशी सागर ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रभावित कर अपने पक्ष में वोटिंग कराने की बीजेपी कोशिश कर रही थी. मतदान दल ने दोनों के बीच चल रही बहस को खत्म कराने की कोशिश की लेकिन दोनों काफी देर तक एक दूसरे से उलझते रहे. बाद में वोटरों ने ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. वोटरों का कहना है कि सियासी दलों को इस तरह से मतदान केंद्र के पास नारेबाजी नहीं करनी चाहिए. नारेबाजी से वोटरों को परेशानी होती है.

असली फाइट तो बाकी है: 3 दिसंबर को आने वाले नतीजे से पहले ही सियासी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरु कर चुके हैं. मुंगेली सीट पर इस बार मुख्य रुप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला न होकर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है. जेसीसीजे ने भी इस बार काफी आक्रामक अंदाज में प्रचार किया था. जीत किसकी होगी ये तो नतीजे बताएंगे पर जो नजारा आज लोरमी सीट पर हंगामे के दौरान दिखा वो तो बस ट्रेलर है. असली सियासी फाइट तो 3 दिसंबर को होगी जिस दिन नतीजे आएंगे.

बीजेपी के पर्चे पर पंगा

मुंगेली: लोरमी में शांतिपूर्ण मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर ही बहस में उलझ पड़े. जेसीसीजे के प्रत्याशी सागर सिंह का कहना था कि मतदान केंद्र के पास बीजेपी की पर्ची लेकर बीजेपी कार्यकर्ता बैठे थे. मौके पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव से भी जेसीसीजे प्रत्याशी सागर सिंह उलझ पड़े. दोनों दलों के कार्यकर्ता इस बीच मतदान केंद्र के बाहर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर शोर मचाने लगे. नारेबाजी के दौरान मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई.

बीजेपी की पर्ची लेकर बैठने का आरोप: विवाद को लेकर जोगी कांग्रेस की ओर से ये आरोप था कि, बीजेपी के लोग मतदान केंद्र के पास पंपप्लेट लेकर बैठे थे. जेसीसीजे प्रत्याशी सागर ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को प्रभावित कर अपने पक्ष में वोटिंग कराने की बीजेपी कोशिश कर रही थी. मतदान दल ने दोनों के बीच चल रही बहस को खत्म कराने की कोशिश की लेकिन दोनों काफी देर तक एक दूसरे से उलझते रहे. बाद में वोटरों ने ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ. वोटरों का कहना है कि सियासी दलों को इस तरह से मतदान केंद्र के पास नारेबाजी नहीं करनी चाहिए. नारेबाजी से वोटरों को परेशानी होती है.

असली फाइट तो बाकी है: 3 दिसंबर को आने वाले नतीजे से पहले ही सियासी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरु कर चुके हैं. मुंगेली सीट पर इस बार मुख्य रुप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला न होकर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है. जेसीसीजे ने भी इस बार काफी आक्रामक अंदाज में प्रचार किया था. जीत किसकी होगी ये तो नतीजे बताएंगे पर जो नजारा आज लोरमी सीट पर हंगामे के दौरान दिखा वो तो बस ट्रेलर है. असली सियासी फाइट तो 3 दिसंबर को होगी जिस दिन नतीजे आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.