मुंगेली: बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. लोरमी में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को याद किया.
लोरमी के पुराना बस स्टैंड से लेकर ये कैंडल मार्च महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंचा. जहां पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए 22 जवानों को याद कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए नक्सलियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की मांग की.
नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और 31 जवान घायल हैं. एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. शहीद जवानों में DRG के 8, STF के 6 ,COBRA बटालियन के 7 जवान और बस्तर बटालियन का 1 जवान शहीद हुआ है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के 2, आंध्र प्रदेश के 2, उत्तर प्रदेश के 2 और त्रिपुरा का एक जवान शामिल है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी ने बताया कि लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चलाई जा रही है. दोपहर को पुलिस की रेस्क्यू टीम ने सभी जवानों के शव को बरामद किया है. वहीं नक्सलियों ने हथियार लूट लिए हैं.
जवानों के हथियार ले गए नक्सली
आईजी ने बताया कि जवानों के कुल 10 वेपंस गायब हैं. जिसमें सात AK47, 2 एसएलआर और एक एलएमजी लाइट मशीन गन शामिल है. लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है. लापता जवान कोबरा बटालियन का है. वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
12 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए
आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. जबकि 16 नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली 3 ट्रैक्टर में अपने साथियों के शव और घायल नक्सलियों को साथ ले गए हैं. वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. उसकी पहचान एलजीएस कमांडर माड़वी के रूप में की गई है.