ETV Bharat / state

लोरमी जनपद कार्यालय की शिफ्टिंग को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रर्दशन

लोरमी जनपद पंचायत को लोरमी के हृदय स्थल से हटाकर सारधा आईटीआई भवन में स्थानांतरित करने के मामले में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है.

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:26 PM IST

Businessmen protest against shifting of Lormi district office
लोरमी जनपद कार्यालय

मुंगेली: जिले के लोरमी जनपद पंचायत कार्यालय भवन को हटाने के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है. राजनीतिक दलों के लोग और व्यापारियों ने अधिकारियों के फैसले के विरोध में लोरमी जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.

लोरमी जनपद कार्यालय

नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित जनपद पंचायत कार्यालय को लोरमी के हृदय स्थल से हटाकर सारधा आईटीआई भवन में स्थानांतरित करने की चर्चा मुंगेली जिला कार्यालय के अधिकारियों की ओर से जनपद सीईओ से की गई थी. जिसके बाद कार्यालय शिफ्टिंग को लेकर सीईओ ने आईटीआई भवन का दौरा निरीक्षण भी किया था.जिसके बाद से नगर के लोग बेहद नाराज हो गए, इसके विरोध में लोरमी में जनपद पंचायत के आसपास के व्यापारी और नगरवासी समेत सभी राजनीतिक दलों के लोग अधिकारियों के फ़ैसले का कड़ा विरोध करते हुए जनपद भवन को नहीं स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर व्यापारियों और सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने एक ज्ञापन भी जनपद सीईओ को सौंपा है.

व्यापारियों का व्यवसाय होगा बंद

लोरमी ब्लॉक का बहुत बड़ा हिस्सा वनांचल का है. ऐसे में दूरदराज से अपने कामों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचने वाले लोग आसानी से बसों और दूसरे यातायात के माध्यमों से पुराने बस स्टैंड पहुंच जाते हैं. कार्यालय के सारधा शिफ्टिंग से दूर वनांचल से पहुंचने वाले लोगों को न सिर्फ परेशानियां उठाने को मजबूर होना पड़ेगा बल्कि उन्हें आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा.

पंचायत सीईओ का आदेश नहीं होगा कार्यालय शिफ्ट

जनपद पंचायत सीईओ प्रीति पवार का कहना है कि सिर्फ मौखिक आदेश मिला था. पार्किंग व्यवस्था और कर्मचारियों के लिए स्थान नहीं था इसलिए शिफ्ट करने कहा जा रहा था. उसे लेकर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सदस्यों से चर्चा की है. अभी भवन शिफ्ट नहीं किया जा रहा है.

मुंगेली: जिले के लोरमी जनपद पंचायत कार्यालय भवन को हटाने के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है. राजनीतिक दलों के लोग और व्यापारियों ने अधिकारियों के फैसले के विरोध में लोरमी जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है.

लोरमी जनपद कार्यालय

नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित जनपद पंचायत कार्यालय को लोरमी के हृदय स्थल से हटाकर सारधा आईटीआई भवन में स्थानांतरित करने की चर्चा मुंगेली जिला कार्यालय के अधिकारियों की ओर से जनपद सीईओ से की गई थी. जिसके बाद कार्यालय शिफ्टिंग को लेकर सीईओ ने आईटीआई भवन का दौरा निरीक्षण भी किया था.जिसके बाद से नगर के लोग बेहद नाराज हो गए, इसके विरोध में लोरमी में जनपद पंचायत के आसपास के व्यापारी और नगरवासी समेत सभी राजनीतिक दलों के लोग अधिकारियों के फ़ैसले का कड़ा विरोध करते हुए जनपद भवन को नहीं स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर व्यापारियों और सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने एक ज्ञापन भी जनपद सीईओ को सौंपा है.

व्यापारियों का व्यवसाय होगा बंद

लोरमी ब्लॉक का बहुत बड़ा हिस्सा वनांचल का है. ऐसे में दूरदराज से अपने कामों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचने वाले लोग आसानी से बसों और दूसरे यातायात के माध्यमों से पुराने बस स्टैंड पहुंच जाते हैं. कार्यालय के सारधा शिफ्टिंग से दूर वनांचल से पहुंचने वाले लोगों को न सिर्फ परेशानियां उठाने को मजबूर होना पड़ेगा बल्कि उन्हें आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा.

पंचायत सीईओ का आदेश नहीं होगा कार्यालय शिफ्ट

जनपद पंचायत सीईओ प्रीति पवार का कहना है कि सिर्फ मौखिक आदेश मिला था. पार्किंग व्यवस्था और कर्मचारियों के लिए स्थान नहीं था इसलिए शिफ्ट करने कहा जा रहा था. उसे लेकर जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सदस्यों से चर्चा की है. अभी भवन शिफ्ट नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.