ETV Bharat / state

तेज बारिश में ढहा मनियारी नदी पर बना पुल, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - छत्तीसगढ़ शासन

लोरमी में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से मनियारी नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल टूटने की वजह से लोगों को अब आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Bridge on Maniyari river collapsed
क्षतिग्रस्त हुआ पुल
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:11 PM IST

मुंगेली: लोरमी इलाके में हुई भारी बारिश से मनियारी नदी पर बना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के टूटने से इस मार्ग से होकर आने-जाने वालों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं.

तेज बारिश में ढहा मनियारी नदी पर बना पुल

लोरमी विकासखंड के अंतिम गांव रबेली के मनियारी नदी पर बना छोटा पुल कई गांव के हजारों लोगों के लिए आवागमन का जरिया था. पिछले दिनों तेज बारिश और भारी बाढ़ से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के ऊपर के स्लैब नदी के तेज बहाव में बह गए और कुछ टूट गए. पुल के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और ठेकेदार पर स्तरहीन निर्माण का आरोप लगाया है.

रायपुर: खांडा बांध टूटने के केस में कार्रवाई, इंजीनियर और SDO सस्पेंड

पुल टूटने से आवाजाही प्रभावित

बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली और पंडरिया जाने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग इसी पुल से होकर जाते थे. लेकिन पुल टूटने से अब लोगों के आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया है. इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही है. साथ ही लोगों को अब 20 से 25 किलोमीटर घूमकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

2005 में हुआ था पुल का निर्माण

आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस पुल का निर्माण साल 2005 में आरईएस विभाग ने कराया था. अभी भारी बाढ़ और तेज बहाव के कारण पुल का स्लैब बह गया है. जिसका विभाग की ओर से एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाएगा.

मुंगेली: लोरमी इलाके में हुई भारी बारिश से मनियारी नदी पर बना पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के टूटने से इस मार्ग से होकर आने-जाने वालों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को मजबूर हैं.

तेज बारिश में ढहा मनियारी नदी पर बना पुल

लोरमी विकासखंड के अंतिम गांव रबेली के मनियारी नदी पर बना छोटा पुल कई गांव के हजारों लोगों के लिए आवागमन का जरिया था. पिछले दिनों तेज बारिश और भारी बाढ़ से पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के ऊपर के स्लैब नदी के तेज बहाव में बह गए और कुछ टूट गए. पुल के क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और ठेकेदार पर स्तरहीन निर्माण का आरोप लगाया है.

रायपुर: खांडा बांध टूटने के केस में कार्रवाई, इंजीनियर और SDO सस्पेंड

पुल टूटने से आवाजाही प्रभावित

बिलासपुर, तखतपुर, मुंगेली और पंडरिया जाने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग इसी पुल से होकर जाते थे. लेकिन पुल टूटने से अब लोगों के आने-जाने का रास्ता बाधित हो गया है. इसकी वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही है. साथ ही लोगों को अब 20 से 25 किलोमीटर घूमकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.

2005 में हुआ था पुल का निर्माण

आरईएस के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस पुल का निर्माण साल 2005 में आरईएस विभाग ने कराया था. अभी भारी बाढ़ और तेज बहाव के कारण पुल का स्लैब बह गया है. जिसका विभाग की ओर से एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.