ETV Bharat / state

मुंगेली: बीजेपी की सत्ता वापसी की उम्मीद पर कांग्रेस ने ली चुटकी - मिशन 2023

भाजपा एक बार फिर आंदोलनों के जरिए मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी पूरे प्रदेशभर में आंदोलनों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को रिजार्च करने की कोशिश में लगी हुई है.

bjp started strengthening the party
आंदोलनों के जरिए सत्ता वापसी की उम्मीद
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:42 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में अपनी सियासी जमीन खो चुकी भाजपा एक बार फिर आंदोलनों के जरिए अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी पूरे प्रदेशभर में आंदोलनों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को रिजार्च करने की कोशिश में लगी हुई है.

आंदोलनों के जरिए सत्ता वापसी की उम्मीद

बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति के बाद करीब दो साल तक मैदान से नदारद हो चुकी भाजपा एक बार फिर से उत्साहित नजर आ रही है. बीते दिनों इस बात के संकेत भी भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी ने दिए थे.

हर महीने आंदोलन करेगी बीजेपी

बीते दिनों जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा के संगठन सहप्रभारी नितिन नवीन ने कहा था कि भाजपा आने वाले महीनों को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम करने वाली है. हर महीने मंडल स्तर के कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. भाजपा इसी कार्ययोजना के दम पर 2023 की कुर्सी पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी धान के मुद्दे पर हर विधानसभा में 13 जनवरी को प्रदर्शन करने वाली है.

पढ़ें: कोरिया: कांग्रेस ने बीजेपी के लिए किया सदबुद्धि यज्ञ

बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी: सागर सिंह

बीजेपी के इस नए मिशन पर कांग्रेसी भी चुटकी लेते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि बीजेपी भले ही सड़क पर उतरकर लड़ने की बात कह रही है, लेकिन अब वो खुद सड़क पर आ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी आज छत्तीसगढ़ में न सिर्फ मुद्दा विहीन हो चुकी है, बल्कि नेता विहीन पार्टी भी हो चुकी है. उन्होनें आरोप लगाया कि 14 विधायकों में आपस में कलह है. ये अपने बीच में एक राय नहीं बना पा रहे हैं.

13 जनवरी को बीजेपी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

बीजेपी 13 जनवरी को पूरे प्रदेशभर में धान के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने जा रही है. जिसको लेकर संगठन स्तर पर पूरे प्रदेश में तैयारी चल रही है.

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में अपनी सियासी जमीन खो चुकी भाजपा एक बार फिर आंदोलनों के जरिए अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी पूरे प्रदेशभर में आंदोलनों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को रिजार्च करने की कोशिश में लगी हुई है.

आंदोलनों के जरिए सत्ता वापसी की उम्मीद

बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति के बाद करीब दो साल तक मैदान से नदारद हो चुकी भाजपा एक बार फिर से उत्साहित नजर आ रही है. बीते दिनों इस बात के संकेत भी भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी ने दिए थे.

हर महीने आंदोलन करेगी बीजेपी

बीते दिनों जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा के संगठन सहप्रभारी नितिन नवीन ने कहा था कि भाजपा आने वाले महीनों को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम करने वाली है. हर महीने मंडल स्तर के कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. भाजपा इसी कार्ययोजना के दम पर 2023 की कुर्सी पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी धान के मुद्दे पर हर विधानसभा में 13 जनवरी को प्रदर्शन करने वाली है.

पढ़ें: कोरिया: कांग्रेस ने बीजेपी के लिए किया सदबुद्धि यज्ञ

बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी: सागर सिंह

बीजेपी के इस नए मिशन पर कांग्रेसी भी चुटकी लेते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा कि बीजेपी भले ही सड़क पर उतरकर लड़ने की बात कह रही है, लेकिन अब वो खुद सड़क पर आ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी आज छत्तीसगढ़ में न सिर्फ मुद्दा विहीन हो चुकी है, बल्कि नेता विहीन पार्टी भी हो चुकी है. उन्होनें आरोप लगाया कि 14 विधायकों में आपस में कलह है. ये अपने बीच में एक राय नहीं बना पा रहे हैं.

13 जनवरी को बीजेपी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

बीजेपी 13 जनवरी को पूरे प्रदेशभर में धान के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने जा रही है. जिसको लेकर संगठन स्तर पर पूरे प्रदेश में तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.