ETV Bharat / state

मुंगेली: गई कार नहर में ! देखिए कहां हुआ हादसा

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:59 PM IST

मुंगेली में एक व्यक्ति की गाड़ी अचानक से मालिक की लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी.

A car fell into the canal
नहर में जा गिरी कार

मुंगेली: लोरमी के मुंगेली रोड में एक व्यक्ति की गाड़ी लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी. इस घटना के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था.

अचानक से मालिक की लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी

लोरमी के मुंगेली रोड में रहने वाले संजू साहू का घर नहर का के पास है, वहीं उसकी किराने की दुकान भी है. उसकी कार सुबह खुद से ही ढुलकते हुए नहर में जा गिरी.

पढ़ें-अतिक्रमण हटाने आई SDM और स्थानीय लोगों में विवाद, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप

बताया जा रहा है कि मालिक ने गाड़ी को न्यूट्रल में करके छोड़ दिया था और हैण्ड ब्रेक भी नहीं लगाया था, जिसके चलते कुछ देर बाद कार देखते ही देखते नहर में जा घुसी. हालांकि हादसे के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था और न ही नहर में ज्यादा पानी का बहाव था. घटना के बाद आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई.

मुंगेली: लोरमी के मुंगेली रोड में एक व्यक्ति की गाड़ी लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी. इस घटना के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था.

अचानक से मालिक की लापरवाही की वजह से नहर में जा गिरी

लोरमी के मुंगेली रोड में रहने वाले संजू साहू का घर नहर का के पास है, वहीं उसकी किराने की दुकान भी है. उसकी कार सुबह खुद से ही ढुलकते हुए नहर में जा गिरी.

पढ़ें-अतिक्रमण हटाने आई SDM और स्थानीय लोगों में विवाद, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप

बताया जा रहा है कि मालिक ने गाड़ी को न्यूट्रल में करके छोड़ दिया था और हैण्ड ब्रेक भी नहीं लगाया था, जिसके चलते कुछ देर बाद कार देखते ही देखते नहर में जा घुसी. हालांकि हादसे के दौरान कोई भी गाड़ी में मौजूद नहीं था और न ही नहर में ज्यादा पानी का बहाव था. घटना के बाद आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई.

Intro:मुंगेली- "गई भैंस पानी में" कहावत तो आपनें कई दफे सुनी होगी लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं "गई कार नहर में",,,जी हां मामला जिले के लोरमी इलाकें का है। जहां पर कार मालिक की लापरवाही की वजह से उसकी कार नहर में जा गिरी।Body:लोरमी के मुंगेली रोड में रहने वाले संजू साहू नाम का व्यक्ति नहर के पास घर पर ही किरानें की दुकान चलाता है। उसकी कार सुबह खुद से ढ़ुलते हुए नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी मालिक नें गाड़ी को न्यूट्रल में करके छोड़ दिया था। हैण्ड ब्रेक नही लगानें के चलते कुछ देर बाद कार आंखों के सामनें ही देखते ही देखते नहर में जा घुसी। हालांकि राहत वाली बात यही थी कि जिस वक्त ये हादसा हुआ कार में कोई भी सवार नही था और ना ही नहर में ज्यादा पानी का बहाव था। वहीं घटना के वक्त सड़क से भी कोई राहगीर उस वक्त नही गुजर रहा था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल अभी कार को बाहर नही निकाला जा सका है।Conclusion:रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Dec 9, 2019, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.