ETV Bharat / state

मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए - भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह

Himanta Biswa Sarma Attack Congress: मानपुर में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए."

Himanta Biswa Sarma attack on Congress
मानपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 4:36 PM IST

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

राजनांदगांव: बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इसके बाद आमसभा के दौरान असम के सीएम ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने और आवास योजना को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.

मानपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार: दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होने हैं. इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के आला नेता स्टार प्रचारक लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को मानपुर पहुंचे. मानपुर में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह के पक्ष में प्रचार किया.

मैं मां कामाख्या की धरती से आया हूं. मां कामाख्या के धरती से आए एक असमिया होने के नाते मां कौशल्या की पवित्र भूमि छत्तीसगढ़ के माता-बहनों को नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए. 10 से 12 लाख बेरोजगार छत्तीसगढ़ में हैं, जिसमें से केवल 40 से 50 हजार लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है.-हिमंता बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से पहले हिंसा, 4 ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों की करतूत!
सीआरपीएफ के बक्सों में मतदाताओं को प्रभावित करने लाये जा सकते हैं पैसे, आयोग करे जांच: भूपेश बघेल
PM Modi Chhattisgarh Visit: विजय संकल्प महारैली में मोदी, कहा छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने भाजपा का संकल्प

छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए: सरमा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि लोगों को रोजगार दी जाए, ना कि बेरोजगारी भत्ता. अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो मेरी जिम्मेदारी बनती कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नौकरी दिलाना. रोजगार दिलाना. बेरोजगारी भत्ता देना मेरा काम नहीं है. आप लोग सीएम भूपेश बघेल असम गए हुए थे. चुनाव के समय असम में कांग्रेस सरकार आने से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, तो मैं भूपेश बघेल जी से बोला कि आपका ट्रेनिंग आधूरा है. मैं वादा करता हूं कि आप जितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, उतने लोगों को मैं रोजगार दिलाने का काम करूंगा. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने 16 लाख लोगों के आवास के लिए ढाई-ढाई लाख रुपया भेजा है. हम पूछते हैं कि वह पैसा कहां गया. यहां घर तो बना नहीं.

बता दें कि इससे पहले भी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ आए थे. उस समय भी उन्होंने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी थी. उनका बयान कई दिनों तक सियासी गलियारों में चर्चा में रहा. इस बीच एक बार फिर बेरोजगारी भत्ता पर असम के सीएम ने बयान दिया है. बता दें कि अब तक असम के सीएम के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

राजनांदगांव: बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इसके बाद आमसभा के दौरान असम के सीएम ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने और आवास योजना को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.

मानपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार: दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होने हैं. इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के आला नेता स्टार प्रचारक लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को मानपुर पहुंचे. मानपुर में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव शाह के पक्ष में प्रचार किया.

मैं मां कामाख्या की धरती से आया हूं. मां कामाख्या के धरती से आए एक असमिया होने के नाते मां कौशल्या की पवित्र भूमि छत्तीसगढ़ के माता-बहनों को नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए. 10 से 12 लाख बेरोजगार छत्तीसगढ़ में हैं, जिसमें से केवल 40 से 50 हजार लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है.-हिमंता बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग से पहले हिंसा, 4 ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों की करतूत!
सीआरपीएफ के बक्सों में मतदाताओं को प्रभावित करने लाये जा सकते हैं पैसे, आयोग करे जांच: भूपेश बघेल
PM Modi Chhattisgarh Visit: विजय संकल्प महारैली में मोदी, कहा छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने भाजपा का संकल्प

छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए: सरमा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी होती है कि लोगों को रोजगार दी जाए, ना कि बेरोजगारी भत्ता. अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो मेरी जिम्मेदारी बनती कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नौकरी दिलाना. रोजगार दिलाना. बेरोजगारी भत्ता देना मेरा काम नहीं है. आप लोग सीएम भूपेश बघेल असम गए हुए थे. चुनाव के समय असम में कांग्रेस सरकार आने से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, तो मैं भूपेश बघेल जी से बोला कि आपका ट्रेनिंग आधूरा है. मैं वादा करता हूं कि आप जितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, उतने लोगों को मैं रोजगार दिलाने का काम करूंगा. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने 16 लाख लोगों के आवास के लिए ढाई-ढाई लाख रुपया भेजा है. हम पूछते हैं कि वह पैसा कहां गया. यहां घर तो बना नहीं.

बता दें कि इससे पहले भी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ आए थे. उस समय भी उन्होंने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी थी. उनका बयान कई दिनों तक सियासी गलियारों में चर्चा में रहा. इस बीच एक बार फिर बेरोजगारी भत्ता पर असम के सीएम ने बयान दिया है. बता दें कि अब तक असम के सीएम के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.