मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी पर ये आरोप लगा है कि वो चुनाव को प्रभावित कर रही है और आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन भी कर रही है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता कई वार्डों में जाकर महिलाओं से बीजेपी का महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बिना चुनाव हुए और सरकार बने इस तरह से योजना का फार्म भरवाना मतदाताओं को लुभाने का काम है.
आयोग से एक्शन की मांग: बीजेपी ने हाल ही अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. घोषणापत्र में बीजेपी ने ये ऐलान किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो वो हर महिला को महतारी वंदन योजना के तहत 12 हजार की राशि उसके खाते में जमा कराएगी. अगर किसी घर में दो महिला है तो फिर उसके खाते में 24 हजार की राशि जमा होगी. कांग्रेस ने बीजेपी के फार्म भरवाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने भी इसे खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए आयोग से एक्शन लेने की मांग की है.
आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी: 17 नवंबर को होने वाले मतदान में अभी समय है. हार और जीत तो नतीजों के आने के बाद तय होंगे. जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं वो फिलहाल तो रुकने वाला नहीं है. इतना जरूर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग किसी भी मामले को हल्के में नहीं ले रहा है. बीजेपी पर जो ताजा आरोप लगे हैं अगर आयोग की नजर में सही पाए जाते है तो कार्रवाई जरूर होगी.