मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मनेंद्रगढ़ विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में प्रत्याशी रमेश सिंह के समर्थन में कांग्रेस ने बड़ी सभा रखी थी. इस दौरान टीएश सिंहदेव ने जनता से रमेश सिंह को जीताने की अपील की. साथ ही टीएस सिंहदेव ने पहले चरण के मतदान को लेकर भी अपनी बात रखी.
20 में से आएंगी 16 सीटें : टीएस सिंहदेव के मुताबिक पहले चरण के मतदान में 20 सीटों पर चुनाव हुए हैं.जिसमें से कांग्रेस को कम से कम 16 सीटें मिलेंगी.इसी दौरान टीएस सिंहदेव से जब सत्ता में वापसी के बाद सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला हमेशा ही हाईकमान करता है.ऐसे में यदि कांग्रेस बहुमत के साथ आई तो सीएम फेस का फैसला भी हाईकमान ही करेगा.
बृजमोहन के साथ हुई घटना दुर्भाग्यजनक : वहीं रायपुर में गुरुवार शाम हुई बृजमोहन अग्रवाल के साथ मारपीट की घटना को टीएस सिंहदेव ने दुर्भाग्यजनक बताया है.टीएस सिंहदेव के मुताबिक चुनाव के समय इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए.
क्यों नहीं बनाया घोषणापत्र ? : घोषणा पत्र बनाने से पीछे हटने के सवाल पर भी टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया. टीएस सिंहदेव के मुताबिक घोषणापत्र को लेकर जिम्मेदारी नहीं लेने का फैसला डेढ़ साल पहले ही हो गया था.ये फैसला अचानक नहीं लिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेकर कहा कि प्रदेश के अंदर पहले से ही राजस्थान के जैसे ही स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हैं.