मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जनकपुर के कई गांवों में आए दिन अघोषित बिजली कटौती होती रहती है. जिसके विरोध में चांगभखार के ग्रामीणों ने मनेंद्रगढ़ तिराहा में विशाल धरना प्रदर्शन किया. जनकपुर से लगे ग्राम पंचायत कोटाडोल, कुवारपुर, कंजिया , माड़ीसरई बिजली की आंखमिचौली की समस्या दुरुस्त नहीं हो पाई है. ग्रामीणों की माने तो बिजली विभाग के अफसरों को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है.वहीं बारिश के दिनों में जंगली जंतुओं और सांप बिच्छु के कारण ग्रामीणों की मौत हो रही है.
भाजयुमो ने प्रदर्शन को दिया समर्थन : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बिजली की गंभीर समस्या को देखते हुए मनेंद्रगढ़ तिराहा में चक्काजाम किया. ग्रामीणों के साथ जनपद सदस्य रविशंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा समेत धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. धरना प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.इस मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की.
''हमारे यहां एक महीने से बिजली नहीं आई है.बच्चों को सांप बिच्छू काटने का खतरा बना रहता है.''- ग्रामीण
चांग भखार में अघोषित बिजली की कटौती को लेकर मनेंद्रगढ़ चौराहे में हम लोग चक्का जाम और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे चांग भखार में बिजली की कटौती एक भयंकर समस्या बनी हुई है. किसान, व्यापारी, ग्रामीण सभी त्रस्त हैं. ''-रविशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान |
लो वोल्टेज की समस्या से जनता है परेशान |
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन का किया घेराव |
वहीं इस मामले में जनकपुर बिजली विभाग के जेई ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया है. जेई के मुताबिक बारिश के दिनों में आंधी तूफान से लाइन में खराबी आती है. स्टाफ कम है.इसलिए समय लग रहा है.लेकिन बिजली की समस्या को दूर कर लिया जाएगा.