मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव है. मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है. एमसीबी जिले में भी मतदानदलों को अलग अलग विधानसभा में भेजा जा रहा है. इसी दौरान भरतपुर सोनहत में वोटिंग पार्टी को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
भरतपुर सोनहत विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 17 के मतदान केंद्र खिरखी, नौगईं, कमर्जी, नेउर, मुर्किल और रिसागाड़ा के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. सभी मतदानकर्मी एक ही बस में सवार थे. इसी दौरान बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0304 की धोवाताल के पास स्टेयरिंग फेल हो गई. जिससे बस सड़क किनारे झाड़ियों में उतर गई.
बस के एक्सीडेंट होने से बस में मौजूद लोगों सहित प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. हालांकि गनीमत रही कि बस में मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहे. प्रशासन ने एक दूसरी गाड़ी मौके के लिए रवाना की. जिसमें सवार होकर सभी मतदान कर्मी भरतपुर सोनहत विधानसभा के अलग अलग मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के भरतपुर सोनहत विधानसभा और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव है. भरतपुर सोनहत में 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 153 मतदान केंद्र हैं. 3 दिसंबर को मतगणना है.