ETV Bharat / state

Youth Arrested With cash in MCB: घुटरीटोला चेक पोस्ट पर एमपी से आ रही कार में मिले 40 लाख - झगराखाण्ड थाना

Youth Arrested With cash in MCB एमसीबी के घुटरीटोला चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 40 लाख कैश के साथ एक कार चालक को पकड़ा है. मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Youth Arrested With cash in MCB
40 लाख कैश समेत एक शख्स गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 12:10 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खोंगापानी स्थित परिवहन जांच नाका घुटरीटोला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार रात पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से बोरी में रखे 40 लाख रुपये बरामद किये हैं. कार चालक युवक रुपयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद गाड़ी और 40 लाख रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

क्या है पूरा मामला? : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चैकपोस्ट पर सर्चिंग तेज कर दी गई है. झगराखाण्ड थाना की टीम अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान घुटरीटोला चेक पोस्ट पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही कार को रोका गया. कार की तलाशी ली गई, तो पीछे की सीट पर प्लास्टिक बोरी मिली. जिससे रुपयों का ढेर भरा हुआ था.

"ये शहडोल से सूरजपुर जा रहे थे और कार चालक ने बताया कि सूरजपुर में रोलिंग मिल्क की फैक्ट्री है. इन्होंने सरिया सेल किया था. शहडोल के व्यापारियों से रकम लेकर वह आ रहा था. परंतु इस संबंध में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जिसके बाद उनको की नोटिस दिया गया है कि 40 लाख रुपये के दस्तावेज प्रस्तुत करें. जब दस्तावेज पेश किए जाएंगे, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी." - प्रद्युम्न तिवारी, टीआई, झगराखण्ड थाना

Liquor Seized In Narayanpur: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नारायणपुर में 140 लीटर शराब जब्त , एक आरोपी गिरफ्तार
ganja smuggler arrested in Mahasamund: ओडिशा से 37 लाख का गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे एमपी, महासमुंद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Bemetra Crime news: बेमेतरा में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, नशीली दवाई की तस्करी करते पांच आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने कार तालक का नाम अभिषेक गोयल (41) बताया है, जो भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर का निवासी है. फिलहाल कैश के संबंध में कोई दस्तावोज नहीं मिलने पर पुलिस ने कार और नकदी को जब्त कर लिया है. पुलिस कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खोंगापानी स्थित परिवहन जांच नाका घुटरीटोला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार रात पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से बोरी में रखे 40 लाख रुपये बरामद किये हैं. कार चालक युवक रुपयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद गाड़ी और 40 लाख रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

क्या है पूरा मामला? : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चैकपोस्ट पर सर्चिंग तेज कर दी गई है. झगराखाण्ड थाना की टीम अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान घुटरीटोला चेक पोस्ट पर अनुपपुर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही कार को रोका गया. कार की तलाशी ली गई, तो पीछे की सीट पर प्लास्टिक बोरी मिली. जिससे रुपयों का ढेर भरा हुआ था.

"ये शहडोल से सूरजपुर जा रहे थे और कार चालक ने बताया कि सूरजपुर में रोलिंग मिल्क की फैक्ट्री है. इन्होंने सरिया सेल किया था. शहडोल के व्यापारियों से रकम लेकर वह आ रहा था. परंतु इस संबंध में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जिसके बाद उनको की नोटिस दिया गया है कि 40 लाख रुपये के दस्तावेज प्रस्तुत करें. जब दस्तावेज पेश किए जाएंगे, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी." - प्रद्युम्न तिवारी, टीआई, झगराखण्ड थाना

Liquor Seized In Narayanpur: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नारायणपुर में 140 लीटर शराब जब्त , एक आरोपी गिरफ्तार
ganja smuggler arrested in Mahasamund: ओडिशा से 37 लाख का गांजा तस्करी कर ले जा रहे थे एमपी, महासमुंद पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Bemetra Crime news: बेमेतरा में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, नशीली दवाई की तस्करी करते पांच आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने कार तालक का नाम अभिषेक गोयल (41) बताया है, जो भैयाथान रोड, वार्ड नं 06, सूरजपुर का निवासी है. फिलहाल कैश के संबंध में कोई दस्तावोज नहीं मिलने पर पुलिस ने कार और नकदी को जब्त कर लिया है. पुलिस कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.