एमसीबी: मनेंद्रगढ़ के शीतला माता मंदिर के पास भाजपा द्वारा मशाल रैली का आयोजन किया गया. भाजपा का आरोप है कि बीते शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने हॉस्पिटल स्टॉफ के विरोध और दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.
चार सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन: मनेंद्रगढ़ में बीते शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 6 निवासी नारायण पतवार की ईलाज के अभाव में मौत का मामला सामने आया. भाजपा ने मामले पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. भाजपा ने अपने ज्ञापन में मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा राशि प्रदान करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने और मनेंद्रगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग रखी है. साथ ही चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ की गई झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच कर निरस्त करने की मांग रखी है.
भाजपा ने विरोध जताने निकाला जुलूस: तहसीलदार को ज्ञापन सौपने के बाद भाजपा द्वारा कार्यक्रम स्थल से मशाल रैली का आयोजन निकाला गया. जो शहर के हजारी चौक होते हुए जय स्तम्भ चौक में जाकर समाप्त हुआ. जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो मिनट का मौन रख मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बड़ी तदाद में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हुए लामबंद: एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक की मौत मामले में दूसरा पक्ष भी लामने आया है. हॉस्पिटल स्टाफ ने मृतक के परिजनों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया है. जिले भर के डॉक्टर लामबंद होकर डॉक्टर से मारपीट करने वाले परिजनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में बटालियन द्वारा सुरक्षा की मांग की गई है. मांग पूरी नहीं होने पर कल से जिले के सभी अस्पताल के ओपीडी समेत स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दी गई है.