मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एक बार फिर जिले में वर्तमान और पूर्व विधायक आमने सामने हैं. लेकिन इस बार मामला छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों से जुड़ा है. पूर्व विधायक का आरोप है कि विधायक विनय जायसवाल ने लोक कलाकारों का अपमान किया है. जबकि विधायक का कहना है कि गांधी जयंती से पहले पूर्व विधायक ने अश्लील कार्यक्रम कराया.
ये है पूरा मामला: ग्राम पंचायत बरदर में 4 दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी गायिका जिया रानी का कार्यक्रम चौरा म गोंदा का आयोजन किया गया था. विधायक विनय जायसवाल का आरोप है कि ग्राम पंचायत बरदर में बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ. विधायक के इस आरोप के बाद खड़गवां जनपद क्षेत्र के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने विधायक के बयान का विरोध करते हुए नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. ग्राम पंचायत बरदर के सरपंच धरमपाल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दशकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में आयोजित होते रहे हैं. हमारे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी मौजूद था. हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिला, पुरुष व बच्चे भी मौजूद रहे. यदि किसी भी तरह की काई गलत आयोजन होता तो पुलिस प्रशासन उसे जरूर रोकती.
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार किस्मत बाई की बेटी का कार्यक्रम हुआ था. जिसे विधायक विनय जायसवाल बार बाला का डांस बता रहे हैं. ये छत्तीसगढ़ी कलाकारों का अपमान है.
-धरमपाल सिंह, सरपंच, बरदर
Chhattisgarh Election 2023: मनेंद्रगढ़ विधायक का पूर्व विधायक पर जमीन फर्जीवाड़े का लगाया आरोप Land Forgery In Manendragarh: जमीन फर्जीवाड़े को लेकर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक आमने सामने |
विनय जायसवाल पर पूर्व विधायक का आरोप: पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले में विधायक को घेरा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी कलाकारों के डांस को विधायक ने बार बाला का डांस कहा है. उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. इस वजह से कुछ भी बोलते रहते हैं.
बार और बार बाला के बारे में विनय जायसवाल ही बता सकते हैं. क्योंकि इनकी पत्नी और भाई के रजिस्टर्ड क्लब में बार में 5 साल तक शराब पिलाने का काम हुआ. - श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक
वर्तमान विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि भाजपा महिलाओं को आरक्षण देने की बात करती है लेकिन गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने अश्लील डांस का कार्यक्रम कराया. विनय जायसवाल ने कहा कि इसका परिणाम उनको आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.